US Attacks Iran News: अमेरिका ने ईरान पर किया हमला, बरसाए बम! 3 न्यूक्लियर साइट तबाह, ट्रंप ने दी और हमलों की चेतावनी | जानें पूरी डिटेल
US Attacks Iran News: 22 जून 2025 की सुबह 4:30 बजे का वक्त, जब पूरी दुनिया जब नींद में डूबी थी, तभी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर अमेरिकी फाइटर जेट्स ने ईरान के तीन सबसे संवेदनशील परमाणु ठिकानों- फोर्डो, नतांज और एस्फाहान पर जोरदार बमबारी कर दी।

US Attacks Iran News: 22 जून 2025 की सुबह 4:30 बजे का वक्त, जब पूरी दुनिया जब नींद में डूबी थी, तभी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर अमेरिकी फाइटर जेट्स ने ईरान के तीन सबसे संवेदनशील परमाणु ठिकानों- फोर्डो, नतांज और एस्फाहान पर जोरदार बमबारी कर दी। अमेरिकी सेना का दावा है कि ये ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा और तीनों ठिकानों पर पेलोड गिराकर सभी विमान सुरक्षित वापस लौट आए।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए इस हमले की पुष्टि की। उन्होंने कहा, हमने फोर्डो पर बमों की पूरी खेप गिराई है। सभी विमान सुरक्षित लौट आए हैं। यह ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा। अब ईरान को शांति का रास्ता चुनना चाहिए, वरना और बड़े हमले होंगे।
ऑपरेशन राइजिंग लायन
अमेरिका की इस कार्रवाई को इजरायल के चल रहे ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ का निर्णायक मोड़ माना जा रहा है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्रंप को धन्यवाद देते हुए कहा, इतिहास दर्ज करेगा कि आपने दुनिया को सबसे खतरनाक शासन से सबसे खतरनाक हथियार छीनने का काम किया। अमेरिका ने जो किया, वह धरती पर कोई और देश नहीं कर सकता था। ट्रंप ने भी नेतन्याहू और इजरायली सेना की तारीफ करते हुए कहा, हमने टीम के रूप में काम किया और इस खतरनाक खतरे को खत्म करने की दिशा में बड़ी कामयाबी पाई है।
अमेरिका का अल्टीमेटम
ट्रंप ने साफ शब्दों में ईरान को चेतावनी दी, ईरान पिछले 40 साल से अमेरिका और इजरायल के खात्मे की बातें करता रहा है। अब अगर वह शांति की राह पर नहीं आया तो इससे भी बड़ा हमला झेलेगा। मिडिल ईस्ट के दबंग को अब शांति बनानी होगी। वहीं अमेरिकी सेना ने दावा किया कि ईरान की न्यूक्लियर साइट्स को बुरी तरह तबाह कर दिया गया है और सभी फाइटर जेट्स और ड्रोन सुरक्षित लौट आए हैं।
क्या आगे और बड़ा हमला होगा?
अब सबकी निगाहें ईरान के जवाब पर टिकी हैं। ईरान की तरफ से अभी कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन मिडिल ईस्ट में तनाव चरम पर है। अमेरिका और इजरायल दोनों ने संकेत दिए हैं कि अगर ईरान पीछे नहीं हटा तो अगला हमला और बड़ा होगा।