Begin typing your search above and press return to search.

Istanbul Earthquake Update: तुर्की में आया 6.2 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप, हिलने लगी इमारतें, दहशत में लोग, वीडियो हुआ वायरल

Istanbul Earthquakes Update: तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में बुधवार दोपहर को तेज भूकंप से झटकों से लोग सहम गए। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.2 मापी गई है। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) के अनुसार, यह भूकंप सिल्वरी क्षेत्र के तट के पास मरमारा सागर में 10 किलोमीटर की गहराई पर था।

Istanbul Earthquake Update: तुर्की में आया 6.2 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप, हिलने लगी इमारतें, दहशत में लोग, वीडियो हुआ वायरल
X
By Ragib Asim

Istanbul Earthquakes Update: तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में बुधवार दोपहर को तेज भूकंप से झटकों से लोग सहम गए। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.2 मापी गई है। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) के अनुसार, यह भूकंप सिल्वरी क्षेत्र के तट के पास मरमारा सागर में 10 किलोमीटर की गहराई पर था। अभी तक नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है, लेकिन सोशल मीडिया पर भयावह वीडियो साझा की जा रही है, जिसमें लोग सहमे दिख रहे हैं।

आज (23 अप्रैल 20250 दोपहर 3:19 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.2 मापी गई। जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। लोग अपने घरों से बाहर निकलने लगे। कुछ लोग अपने दफ्तर में थे, वो लोग भी बाहर निकल आए। यह भूकंप जमीन के सतह से 10 किलो मीटर की गहराई पर आया था। इसका केंद्र इंस्ताबुल से करीब 40 किमी दूर दक्षिण पश्चिम में मरमरा सागर में स्थित था।

तुकिये में आए भूकंप का असर पड़ोसी देशों में भी महसूस किया गया। इसका असर बुल्गारिया, ग्रीस और रोमानिया जैसे पड़ोसी देशों में भी महसूस किया गया। भूकंप के झटके लगते ही लोग दहशत में आ गए। चारो तरफ अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। इस भूकंप से कितना नुकसान हुआ, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूकंप के झटके इतने तेज थे कि इमारतें हिलने लगीं। लोग चीखते-चिल्लाते हुए सड़कों पर आ गए। इस्तांबुल, अंकारा और इजमिर जैसे बड़े शहरों में भूकंप का असर महसूस किया गया। फिलहाल किसी बड़ी जनहानि या संपत्ति नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन अधिकारियों का कहना है कि कुछ पुरानी इमारतों में दरारें देखी गई हैं। दरअसल, तुर्किये दो प्रमुख फॉल्ट लाइनों के बीच स्थित है। लिहाजा यहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं। बता दें कि इससे पहले 6 फरवरी 2023 को तुर्किये में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था। जिसकी वजह से देश में काफी तबाही मची थी। तब एक के बाद एक दो भूकंप आए थे। जिससे बड़े पैमाने पर जानमाल का नुकसान हुआ था।

जानिए क्यों आता है भूकंप

धरती के ऊपरी सतह सात टेक्टोनिक प्लेटों से मिलकर बनी हैं। जहां भी ये प्लेटें एक-दूसरे से टकराती हैं। वहां भूकंप का खतरा पैदा हो जाता है। भूकंप तब आता है, जब ये प्लेट्स एक-दूसरे के क्षेत्र में घुसने की कोशिश करती हैं। ऐसे में जब ये प्लेट आपस में टकराती हैं, रगड़ती हैं, एक-दूसरे के ऊपर चढ़ती या उनसे दूर होती हैं। तब ऐसी स्थिति में जमीन हिलने लगती है। इसे ही भूकंप कहा जाता है। इसके अलावा उल्का प्रभाव और ज्वालामुखी विस्फोट, माइन टेस्टिंग और न्यूक्लियर टेस्टिंग की वजह से भी भूकंप आते हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता मापी जाती है। इस स्केल पर 2.0 या 3.0 की तीव्रता का भूकंप हल्का होता है, जबकि 6 की तीव्रता का मतलब शक्तिशाली भूकंप होता है।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story