Begin typing your search above and press return to search.

Israel Hamas Ceasefire Deal: इजरायल-हमास ने पीस प्लान पर किए साइन, थम गया दो सालों से जारी जंग, जानिए अब आगे क्या होगा?

Israel Hamas Ceasefire Deal: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि इजरायल और हमास ने गाजा युद्ध रोकने और बंधकों की रिहाई पर सहमति बना ली है।

Israel Hamas Ceasefire Deal
X
By Ragib Asim

Israel Hamas Ceasefire Deal: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि इजरायल और हमास ने गाजा युद्ध रोकने और बंधकों की रिहाई पर सहमति बना ली है। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल (Truth Social) पर लिखा कि दोनों पक्षों ने अमेरिका की मध्यस्थता में बनी गाजा शांति योजना के पहले चरण पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह समझौता मध्य पूर्व (Middle East) में स्थायी और लॉन्ग लास्टिंग पीस की दिशा में पहला बड़ा कदम है।

ट्रंप ने क्या कहा?

ट्रंप ने अपने बयान में लिखा, मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व है कि इजरायल और हमास दोनों ने हमारी शांति योजना के पहले चरण पर साइन कर दिए हैं। इसका अर्थ है कि सभी बंधकों को जल्द ही रिहा किया जाएगा, और इजरायल अपने सैनिकों को एक निश्चित सीमा तक वापस बुला लेगा। यह मजबूत और स्थायी शांति की दिशा में पहला कदम है।
उन्होंने आगे कहा सभी पक्षों के साथ निष्पक्ष व्यवहार किया जाएगा। यह अरब और मुस्लिम जगत, इजरायल, आस-पास के देशों और अमेरिका के लिए एक महान दिन है। हम कतर, मिस्र और तुर्की के मध्यस्थों का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने इस ऐतिहासिक समझौते को संभव बनाया। यह समझौता हमास के इजरायल पर हमले की दूसरी बरसी के ठीक एक दिन बाद हुआ है।

72 घंटे में शुरू होगी बंधकों की रिहाई

ट्रंप के बयान से पहले इजरायली अधिकारियों, हमास, और मध्यस्थ कतर ने गाजा शांति समझौते के पहले चरण की कन्फोर्मशन दी थी। हमास के बयान में कहा गया हम गाजा में युद्ध समाप्त करने के लिए तैयार हैं। इस समझौते में इजरायली सेनाओं की वापसी और बंधकों-कैदियों की अदला-बदली शामिल है।

समझौते के 72 घंटे के भीतर क्या होगा?

इजरायल 2,000 फिलिस्तीनी बंदियों (Palestinian Prisoners) को रिहा करेगा, जबकि हमास 20 जीवित बंधकों (Israeli Hostages) को छोड़ेगा।

क्या है ट्रंप की 20 सूत्रीय Gaza Peace Plan?

ट्रंप प्रशासन (Trump Administration) ने 30 सितंबर 2025 को व्हाइट हाउस में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) के साथ बैठक में यह योजना पेश की थी।

इस 20-पॉइंट पीस प्लान के प्रमुख बिंदु इस प्रकार हैं

दोनों पक्ष युद्ध तुरंत समाप्त करेंगे।
इजरायल बंधकों की रिहाई की तैयारी के लिए सीमित वापसी करेगा।
सभी बमबारी और सैन्य अभियान अस्थायी रूप से निलंबित रहेंगे।
गाजा में इंफ्रास्ट्रक्चर रीबिल्डिंग और ह्यूमैनिटेरियन कॉरिडोर खोले जाएंगे।
UN और अरब लीग की निगरानी में शांति निगरानी मिशन तैनात किया जाएगा।

दो साल पुराने युद्ध का अंत

इजरायल-हमास का युद्ध 7 अक्टूबर 2023 को शुरू हुआ था, जब हमास ने इजरायल पर हमला किया था। उस हमले में 1,200 लोग मारे गए थे। जवाब में इजरायल के सैन्य अभियान में हजारों फिलिस्तीनी नागरिक की मौत हुई और गाजा सिटी व राफह पूरी तरह तबाह हो गए। पिछले दो सालों से दोनों पक्षों के बीच हिंसा, बमबारी और मानवीय संकट जारी था।

दुनिया की प्रतिक्रिया

कतर (Qatar) ने बयान में कहा कि यह समझौता अमेरिका की प्रभावी मध्यस्थता का परिणाम है। साथ ही संयुक्त राष्ट्र महासचिव (UN Secretary-General) ने इसे मानवता की जीत बताया।
वहीं यूरोपीय संघ (EU) ने कहा कि अब गाजा के पुनर्निर्माण और नागरिक सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए।
यह समझौता न केवल दो साल से जारी गाजा संघर्ष (Gaza Conflict) को खत्म करने की दिशा में बड़ा कदम है, बल्कि यह अमेरिका की भू-राजनीतिक भूमिका (Geopolitical Role) को भी फिर से स्थापित करता है। अगर यह शांति कायम रहती है तो यह मध्य पूर्व (Middle East) में नई कूटनीतिक दिशा तय कर सकती है, जहां दशकों से युद्ध और अस्थिरता बनी हुई है।


Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story