Begin typing your search above and press return to search.

Today Fire News: शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग, 50 लोगों की जलकर मौत, दर्जनों झुलसे, जानिए कहा की है घटना

Today Fire News: इराक के शॉपिंग मॉल में भीषण आग लगने की घटना सामने आ रही है. अल-कुट शहर के एक शॉपिंग मॉल में भीषण आग लग गयी. जिसमे करीब 50 लोगों की जिन्दा जलकर मौत हो गई.

Iraq shopping mall  fire
X

Iraq shopping mall fire 

By Neha Yadav

Today Fire News: इराक के शॉपिंग मॉल में भीषण आग(Iraq Shopping Mall Fire) लगने की घटना सामने आ रही है. अल-कुट शहर के एक शॉपिंग मॉल में भीषण आग लग गयी. जिसमे करीब 50 लोगों की जिन्दा जलकर मौत हो गई. जबकि कई लोग बुरी तरह झुलस गए. वहीँ, दर्जनों लापता बताये जा रहे हैं.

शॉपिंग मॉल में भीषण आग

जानकारी के मुताबिक़ , हादसा पूर्वी इराक के अल-कुट शहर में स्थित एक शॉपिंग मॉल में हुआ है. यह पांच मंजिला मॉल में रेस्टोरेंट और हाइपरमार्केट दोनों है. घटना के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. कोई खा पी रहा था तो कोई शॉपिंग कर रहा था. तभी अचानक एक तल में आग लग गयी. आग देखते देखते पूरी शॉपिंग मॉल में फ़ैल गई. आग इतनी तेज थी कि कई लोग बाहर निकलने का रास्ता तक नहीं ढूंढ़ पाए और अंदर ही फँस गए. और जल गए.

आगजनी के बाद आसपास लोगों चीख-पुकार मच गयी. आगजनी की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कई लोगों को बचाया और आग बुझाई गयी. देर रात रात तक आग बुझाने की कोशिश जारी रही. बताया जा रहा है दमकलकर्मी अभी भी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. बड़ी संख्या में एम्बुलेंस घटनास्थल से घायलों और शवों को ले जा गया. अस्पताल में बैड की कमी पड़ गयी.

50 लोगों की मौत

इराकी मीडिया के अनुसार, इस भीषण आगजनी की घटना में करीब 50 लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई लोग बुरी तरह झुलस गए. दर्जनों लोग लापता बताए जा रहे हैं. वासित प्रांत के गवर्नर मोहम्मद अल-मियाही ने समाचार एजेंसी आईएनए को बताया कि, " आग लगने की वजह अभी स्पष्ट नहीं है. जांच के आदेश दिए गए है. 48 घंटे के भीतर घटना की जांच रिपोर्ट जारी की जायेगी. साथ ही इमारत और मॉल के मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

घटना का वीडियो

घटना का वीडियो भी सामने आया है. जिसे देख किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाए. हर तरफ आग ही आग है. मॉल से दूर खड़े लोग आग के तांडव को देखने के लिए मजबूर है. इस घटना ने सबको झंकझोर के रख दिया है. शॉपिंग मॉल में आग ने तांडव मचाया कि कई जिंदगी आग की लपटों में हमेशा के लिए खो गईं.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story