Begin typing your search above and press return to search.

Pakistan Polio News: इस साल पाकिस्तान में पोलियो का तीसरा मामला सामने आया

Pakistan Polio News: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (केपी) प्रांत में 18 महीने की एक बच्ची वाइल्ड पोलियो वायरस से संक्रमित हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि यह इस साल का तीसरा पॉजिटिव मामला है।

Pakistan Polio News: इस साल पाकिस्तान में पोलियो का तीसरा मामला सामने आया
X
By Npg

Pakistan Polio News: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (केपी) प्रांत में 18 महीने की एक बच्ची वाइल्ड पोलियो वायरस से संक्रमित हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि यह इस साल का तीसरा पॉजिटिव मामला है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बच्ची 13 सितंबर को लकवाग्रस्त हो गई थी। प्रांत के बन्नू जिले में रहने वाली बच्ची के मल के नमूने से वाइल्ड पोलियो वायरस टाइप-1 का पता चला था।

मंत्रालय के मुताबिक, इस साल के तीनों मामले बन्नू जिले के घोड़ा बाका खेल इलाके में सामने आए। आनुवंशिक रूप से नया रिपोर्ट किया गया मामला जुलाई में पाए गए दूसरे पोलियो मामले से जुड़ा हुआ है।

आंकड़ों से पता चला है कि इस साल दक्षिण एशियाई देश के विभिन्न हिस्सों से 27 पॉजिटिव पर्यावरण नमूने पाए गए हैं। पाकिस्तान और अफगानिस्तान दुनिया के केवल दो पोलियो स्थानिक देश हैं।

Next Story