Begin typing your search above and press return to search.

Texas Floods: टेक्सास में कहर बनकर टूटी बाढ़: समर कैंप में 51 की मौत, दर्जनों बच्चियां लापता, PM मोदी ने जताया दुख

Texas Me Badh Se 50 Logo Ki Maut: अमेरिका के टेक्सास (Texas Floods) राज्य में शुक्रवार को हुई भारी बारिश के कारण ग्वाडालूप नदी (Guadalupe Nadi) में अचानक बाढ़ आ गई, जिसने भारी तबाही मचाई है। इस जलप्रलय में अब तक 51 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 27 बच्चियों के लापता होने की भी खबर है। बाढ़ का सबसे भयावह दृश्य उस वक्त देखने को मिला, जब ग्वाडालूप नदी (Guadalupe Nadi) के पास लड़कियों का एक समर कैंप बाढ़ की चपेट में आ गया।

टेक्सास में कहर बनकर टूटी बाढ़: समर कैंप में 51 की मौत, दर्जनों बच्चियां लापता, PM मोदी ने दताया दुख
X
By Chitrsen Sahu

Texas Me Badh Se 50 Logo Ki Maut: अमेरिका के टेक्सास (Texas Floods) राज्य में शुक्रवार को हुई भारी बारिश के कारण ग्वाडालूप नदी (Guadalupe Nadi) में अचानक बाढ़ आ गई, जिसने भारी तबाही मचाई है। इस जलप्रलय में अब तक 51 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 27 बच्चियों के लापता होने की भी खबर है। बाढ़ का सबसे भयावह दृश्य उस वक्त देखने को मिला, जब ग्वाडालूप नदी (Guadalupe Nadi) के पास लड़कियों का एक समर कैंप बाढ़ की चपेट में आ गया। कैंप में मौजूद 750 लड़कियों को रेस्क्यू टीमों ने सुरक्षित निकाल लिया है, लेकिन कुछ देर की देरी ने 27 बच्चियों को नदी की तेज बहाव में बहा दिया।

भारी बारिश की संभावना

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि टेक्सास (Texas Floods) के सैन एंटोनियो क्षेत्र में करीब 15 इंच (38 सेमी) बारिश हुई, जिसने पूरे इलाके को जलमग्न कर दिया। महज 45 मिनट में नदी का जलस्तर 26 फीट करीब 8 मीटर तक बढ़ गया, जिससे कई घर, दुकानें और गाड़ियों पानी में बह गई। मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले दो दिनों तक और भारी बारिश की संभावना जताई है। ऐसें में बचाव कार्य एक रेस अर्गेस्ट टाइम बन चुका है, जहां हर एक सेकंड कीमती है।

पूरे राज्य में इमरजेंसी अलर्ट जारी

टेक्सास (Texas)के गवर्नर ग्रेग एबॉट (Governor Greg Abbott) ने इस आपदा को गंभीर बताते हुए पूरे राज्य में इमरजेंसी अलर्ट जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि हम किसी भी लापता व्यक्ति को छोड़ेंगे नहीं, हर एक को ढूंढा जाएगा। रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार 24 घंटे चलेगा। गवर्नर ने चेतावनी दी कि फ्लैश फ्लड यानी की अचानक बाढ़ का खतरपा अभी भी बना हुआ है। रेस्क्यू ऑपशन में 9 बचाव दल, 14 हेलिकॉप्टर और 12 ड्रोन लगाए गए हैं। अब तक 850 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया है। टेक्सास प्रशासन करे मुताबिक, 1000 से ज्यादा बचावकर्मी लापता लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख

इस दर्दनाक हादसे पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी X पर गहरा दुख जताया। उन्होंने लिखा – “टेक्सास में आई विनाशकारी बाढ़ और मासूम बच्चों की मौत से बेहद दुखी हूं। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।”

Chitrsen Sahu

चित्रसेन साहू मैं वर्ष 2017 से पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय हूं और इस दौरान डिजिटल व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में विभिन्न संस्थानों के साथ कार्य अनुभव प्राप्त किया है। मैंने कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री (BJMC) प्राप्त करने के पश्चात मास्टर्स (M.Sc. in Electronic Media) पूर्ण किया है। अपने करियर में मैंने MY NEWS 36, JUST 36 NEWS, RPL NEWS, INH24x7 NEWS और TV24 NEWS जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया है। वर्तमान में NPG NEWS में डेस्क एडिटर के रूप में सेवाएं दे रहा हूं। मुझे क्राइम, राजनीति और टेक्नोलॉजी से जुड़ी ख़बरों पर विशेष रुचि है। मेरी रिपोर्टिंग व एडिटिंग शैली तथ्यपरक, संतुलित और पाठकों से जुड़ाव पैदा करने वाली होती है।

Read MoreRead Less

Next Story