Begin typing your search above and press return to search.

Shahbaz Sharif: शहबाज शरीफ दूसरी बार बने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री, कल होगा शपथ ग्रहण समारोह

Shahbaz Sharif:शहबाज शरीफ पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं। नवाज शरीफ ने पीएमएल-एन के चुनाव अभियान का नेतृत्व किया था।

Shahbaz Sharif: शहबाज शरीफ दूसरी बार बने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री, कल होगा शपथ ग्रहण समारोह
X
By Sandeep Kumar

Shahbaz Sharif इस्लामाबाद। पीएमएल (एन) अध्यक्ष शहबाज शरीफ रविवार को पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री चुने गए। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल असेंबली के स्पीकर सरदार अयाज सादिक ने घोषणा की कि शहबाज शरीफ को 201 वोट मिले हैं। वहीं, पीटीआई उम्मीदवार उमर अयूब खान को 92 वोट मिले। शहबाज शरीफ के अलावा पीटीआई नेता उमर अयूब खान ने भी पीएम पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था। हालांकि रविवार को हुए चुनाव में उमर अयूब खान को पर्याप्त समर्थन नहीं मिल सका।

72 साल के शहबाज शरीफ दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने हैं। इससे पहले, इमरान खान सरकार के अविश्वास प्रस्ताव हारने के बाद उन्होंने 11 अप्रैल, 2022 से 14 अगस्त, 2023 तक प्रधानमंत्री के रूप में काम किया था।

शहबाज शरीफ पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं। नवाज शरीफ ने पीएमएल-एन के चुनाव अभियान का नेतृत्व किया था। इस देश में आम चुनाव 8 फरवरी को हुए थे, जो "धांधली" और हिंसा की भेंट चढ़ गए थे।

पीटीआई के संस्थापक इमरान खान समर्थित उम्मीदवारों ने अधिकांश सीटों पर जीत हासिल की थी, लेकिन पीपीपी और पीएमएल (एन) ने सरकार बनाने के लिए गठबंधन कर लिया जिसके बाद शहबाज शरीफ के पीएम बनने का रास्ता साफ हो गया।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story