Saudi Arabia: सऊदी अरब में भीषण सड़क हादसा, नौ भारतीयों की मौत, विदेश मंत्री ने जताया शोक
Saudi Arabia: सऊदी अरब के जीजान में एक भीषण सड़क दुर्घटना की खबर आई है, जिसमें 15 लोगों की मौत हुई है। मृतकों में 9 भारतीय भी शामिल हैं। यह जानकारी जेद्दा शहर में स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने दी है।

Saudi Arabia: सऊदी अरब के जीजान में एक भीषण सड़क दुर्घटना की खबर आई है, जिसमें 15 लोगों की मौत हुई है। मृतकों में 9 भारतीय भी शामिल हैं। यह जानकारी जेद्दा शहर में स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने दी है। दूतावास ने बताया कि उनके अधिकारी सऊदी अरब के अधिकारियों और पीड़ित परिवारों के संपर्क में हैं। दूतावास की ओर से पीड़ित परिवारों की सहायता और मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।
विदेश मंत्री ने दुख जताया
वाणिज्य दूतावास ने एक्स पर लिखा, 'सऊदी अरब के पश्चिमी क्षेत्र में जीज़ान के पास सड़क दुर्घटना में 9 भारतीय नागरिकों की दुखद मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं। जेद्दा में भारत का महावाणिज्य दूतावास पूर्ण सहायता प्रदान कर रहा है और अधिकारियों और परिवारों के संपर्क में है। आगे की पूछताछ के लिए एक समर्पित हेल्पलाइन स्थापित की गई है।' घटना पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दुख जताया और लगातार संपर्क में बने रहने की बात कही।
27 जनवरी को हुआ था हादसा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सऊदी अरब के जीजान में यह भीषण सड़क हादसा 27 जनवरी को हुआ था, जिसमें एक बस ट्रेलर से टकरा गई थी। हादसे के समय बस में 26 श्रमिक सवार थे, जिसमें 15 की मौत हो गई है। इनमें 9 भारतीय, 3 नेपाल और 3 घाना के श्रमिक थे, जिसमें एक तेलंगाना से है। सभी श्रमिक बंदरगाह शहर जीजान में बस यात्रा कर रहे थे। कुल 11 श्रमिक घायल हुए हैं, जिसमें 2 तेलंगाना से हैं।