Begin typing your search above and press return to search.

Wagner Chief Yevgeny Prigozhin Death: वैगनर चीफ प्रिगोझिन के विमान हादसे में मौत,पुतिन के खिलाफ की थी बगावत

Wagner Chief Yevgeny Prigozhin Death: रूस की प्राइवेट आर्मी वैगनर ग्रुप के चीफ येवगेनी प्रिगोझिन के प्लेन क्रैश में मारे जाने की खबर सामने आई है। रिपोर्ट की मानें तो मॉस्को के करीब हुए एक प्लेन हादसे में प्रिगोझिन की मौत हुई है।

Wagner Chief Yevgeny Prigozhin Death: वैगनर चीफ प्रिगोझिन के विमान हादसे में मौत,पुतिन के खिलाफ की थी बगावत
X
By Ragib Asim

Wagner Chief Yevgeny Prigozhin Death: असफल तख्तापलट का नेतृत्व करने वाले वैगनर समूह के नेता येवगेनी प्रिगोझिन की एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई है. ऐसा दावा करते हुए रूसी नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने कहा है कि येवगेनी प्रिगोझिन विमान के यात्रियों की सूची में थे. येवगेनी प्रिगोझिन ने जून में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ असफल तख्तापलट किया था. मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मॉस्को से सेंट पीटर्सबर्ग की उड़ान के दौरान विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

रूस के आपातकालीन मंत्रालय ने कहा कि दुर्घटना में चालक दल के तीन सदस्यों सहित विमान में सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई. रूसी अधिकारियों ने ज्यादा जानकारी दिए बिना कहा कि यात्रियों में येवगेनी प्रिगोझिन नाम का एक व्यक्ति भी शामिल था.

अपुष्ट मीडिया रिपोर्टों में यह भी दावा किया गया कि जेट वैगनर निजी सैन्य कंपनी के संस्थापक प्रिगोझिन का था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रूस के नागरिक उड्डयन नियामक, रोसावियात्सिया ने कहा कि प्रिगोझिन यात्री सूची में था. मगर यह अभी नहीं कहा जा सकता है कि वह उड़ान में चढ़ा था या नहीं.

टवर क्षेत्र में हुई एम्ब्रेयर विमान दुर्घटना की जांच शुरू हो चुकी है. यात्री सूची के अनुसार, उनमें येवगेनी प्रिगोझिन का नाम और उपनाम है. रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले, वैगनर से जुड़े टेलीग्राम चैनल ग्रे जोन ने बताया था कि मॉस्को के उत्तर में टवर क्षेत्र में हवाई सुरक्षाबलों ने एक जेट को मार गिराया था. येवगेनी प्रिगोझिन का निजी सैन्य बल वैगनर भी यूक्रेन में रूस की नियमित सेना के साथ लड़ चुका है.

अल्पकालिक तख्तापलट के बाद, क्रेमलिन ने कहा कि उन्हें बेलारूस में निर्वासित कर दिया जाएगा और उनके लड़ाके या तो सेवानिवृत्त हो जाएंगे. वहां उनका अनुसरण करेंगे, या रूसी सेना में शामिल हो जाएंगे.

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story