Prime Minister Alberto Oterola: PM ने दिया इस्तीफा: इस देश के प्रधानमंत्री ने पद छोड़ा, ये महिला बनी वजह, जानिए...
अलबर्टो ओटरोला ने पेरू की राष्ट्रपति दीना बोलुआर्टे से बातचीत कर ये कदम उठाया और फिर एक प्रेस कांफ्रेंस भी की, जिसमें उन्होंने अपने इस्तीफे का जिक्र किया।
Prime Minister Alberto Oterola लीमा। पेरू में राजनीति उथल-पुथल के बीच प्रधानमंत्री अलबर्टो ओटरोला ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन पर भ्रष्टाचार के आरोप तो लगे ही थे, लेकिन उन्होंने इस्तीफा तब दिया जब उनका एक ऑडियो लीक हो गया।
दरअसल, उन्होंने एक सार्वजनिक कंपनी में एक महिला की अवैध तरीके से नियुक्ति को लेकर सामने आए ऑडियो के बाद यह कदम उठाया है।
उन्होंने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, "राष्ट्रपति दीना बोलुआर्टे से बातचीत के बाद मैंने प्रधानमंत्री पद से अपना इस्तीफा देने का फैसला किया।" उन्होंने कहा कि उनके राजनीतिक विरोधियों की "नीचता" कभी उनके हौसले को तोड़ नहीं पाएगी।"
उन्होंने कहा कि उनके इस फैसले के पीछे दो उद्देश्य हैं। पहला "राष्ट्रपति को मंत्रिस्तरीय कैबिनेट का फिर से गठन करने के लिए दबाव मुक्त करना" और दूसरा उन्हें पहले की तरह काम करते रहने देना।"
He presentado mi renuncia al cargo de presidente del Consejo de Ministros para dar tranquilidad a la presidenta y recomponga el gabinete. Continúo al servicio del país, como ha sido durante toda mi vida profesional. pic.twitter.com/LfvQUFXhfR
— Alberto Otárola (@AlbertoOtarolaP) March 6, 2024