Begin typing your search above and press return to search.

PM Modi Jordan Visit : भारत-जॉर्डन दोस्ती के 75 साल : क्राउन प्रिंस ने खुद कार चलाकर पीएम मोदी को म्यूजियम घुमाया, हुए 5 बड़े समझौते

PM Modi Jordan Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन देशों की यात्रा का पहला पड़ाव जॉर्डन बेहद खास रहा। मंगलवार को दौरे के दूसरे दिन जॉर्डन के क्राउन प्रिंस अल हुसैन बिन अब्दुल्ला ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया।

PM Modi Jordan Visit : भारत-जॉर्डन दोस्ती के 75 साल : क्राउन प्रिंस ने खुद कार चलाकर पीएम मोदी को म्यूजियम घुमाया, हुए 5 बड़े समझौते
X

PM Modi Jordan Visit : भारत-जॉर्डन दोस्ती के 75 साल : क्राउन प्रिंस ने खुद कार चलाकर पीएम मोदी को म्यूजियम घुमाया, हुए 5 बड़े समझौते

By UMA

PM Modi Jordan Visit : जॉर्डन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन देशों की यात्रा का पहला पड़ाव जॉर्डन बेहद खास रहा। मंगलवार को दौरे के दूसरे दिन जॉर्डन के क्राउन प्रिंस अल हुसैन बिन अब्दुल्ला ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया। एक खास पल तब देखने को मिला जब पैगंबर मोहम्मद की 42वीं पीढ़ी के वंशज क्राउन प्रिंस ने खुद कार ड्राइव की और पीएम मोदी को जॉर्डन म्यूजियम तक लेकर गए। भारत और जॉर्डन के राजनयिक रिश्तों के 75 साल पूरे होने के मौके पर पीएम मोदी शाह अब्दुल्ला द्वितीय के निमंत्रण पर यहाँ पहुँचे हैं।

PM Modi Jordan Visit : 5 ऐतिहासिक समझौते: पेट्रा और एलोरा का साथ

पीएम मोदी के इस दौरे में दोनों देशों के बीच पांच महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग की सहमति बनी। इसमें रिन्यूएबल एनर्जी, जल प्रबंधन और डिजिटल गवर्नेंस शामिल हैं। सबसे दिलचस्प समझौता ऐतिहासिक धरोहरों को लेकर हुआ, जिसके तहत जॉर्डन के विश्व प्रसिद्ध 'पेट्रा' और भारत की 'एलोरा गुफाओं' के बीच ट्विनिंग एग्रीमेंट हुआ है। इससे दोनों देशों के बीच पर्यटन और विरासत संरक्षण को नई ऊंचाई मिलेगी।

PM Modi Jordan Visit : व्यापार का नया लक्ष्य : भारत तीसरा बड़ा पार्टनर

'भारत-जॉर्डन बिजनेस मीट' को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत, जॉर्डन का तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। उन्होंने पुरानी यादों को ताजा करते हुए कहा कि एक समय था जब गुजरात से यूरोप तक व्यापार जॉर्डन के पेट्रा के रास्ते होता था, हमें उन्हीं प्राचीन संबंधों को फिर से जीवित करना है। फिलहाल दोनों देशों के बीच सालाना करीब 26 हजार करोड़ का व्यापार होता है, जिसे अब बढ़ाकर 5 अरब डॉलर (करीब 45 हजार करोड़ रुपये) तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है।

खेती और खाद के लिए जॉर्डन अहम

भारत के लिए जॉर्डन व्यापारिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है। भारत अपनी खेती के लिए जरूरी रॉक फॉस्फेट का 40% हिस्सा अकेले जॉर्डन से ही आयात करता है। वहीं, जॉर्डन भारत से मशीनरी, अनाज और ऑटो पार्ट्स मंगवाता है। भारतीय कंपनियों ने जॉर्डन के टेक्सटाइल और फॉस्फेट सेक्टर में अब तक 1.5 अरब डॉलर से ज्यादा का निवेश किया है। पीएम मोदी इस सफल यात्रा के बाद अब इथियोपिया और ओमान के लिए रवाना होंगे।


भारत और जॉर्डन के बीच 75 वर्षों से चले आ रहे अटूट राजनयिक संबंधों की नींव आपसी भरोसे और मजबूत आर्थिक सहयोग पर टिकी है, जिसकी गूंज पीएम मोदी की हालिया अम्मान यात्रा में भी सुनाई दी। भारत आज जॉर्डन के लिए तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है और हमारी कृषि व्यवस्था के लिए जॉर्डन की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि भारत अपनी जरूरत का 40% रॉक फॉस्फेट यहीं से आयात करता है। इन ऐतिहासिक रिश्तों को आधुनिक मोड़ देते हुए दोनों देशों ने अब न केवल 5 अरब डॉलर के व्यापार का लक्ष्य रखा है, बल्कि जॉर्डन की प्राचीन नगरी पेट्रा और भारत की एलोरा गुफाओं के बीच हुए समझौते के जरिए अपनी साझा सांस्कृतिक विरासत को भी दुनिया के सामने एक नई पहचान दी है।

Next Story