Begin typing your search above and press return to search.

Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक! 104 बंधक छुड़ाए गए, 16 BLA लड़ाकों की मौत, सेना और BLA में खूनी टकराव!

Pakistan Train Hijack Update: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया। इस हमले में कई यात्रियों को बंधक बना लिया गया।

Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक! 104 बंधक छुड़ाए गए, 16 BLA लड़ाकों की मौत, सेना और BLA में खूनी टकराव!
X
By Ragib Asim

Pakistan Train Hijack Update: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया। इस हमले में कई यात्रियों को बंधक बना लिया गया। पाकिस्तानी सेना ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 104 बंधकों को सुरक्षित छुड़ाने का दावा किया है। इस ऑपरेशन के दौरान गोलीबारी हुई, जिसमें कई सैनिक और BLA के लड़ाके मारे गए। यह BLA का पाकिस्तान पर अब तक का सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है।

क्या था पूरा मामला?

जाफर एक्सप्रेस ट्रेन बलूचिस्तान के क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी। ट्रेन में 9 बोगियों में 400 से ज्यादा यात्री सवार थे। जैसे ही ट्रेन बलूचिस्तान के बोलान इलाके में एक सुरंग के भीतर पहुंची, BLA के लड़ाकों ने ट्रैक पर धमाका कर दिया। धमाके की आवाज सुनकर ड्राइवर ने ट्रेन रोक दी, जिसके बाद हमलावरों ने ट्रेन के इंजन पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। इस हमले में ट्रेन के ड्राइवर और सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।

104 बंधकों को बचाया गया

पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने तुरंत ऑपरेशन शुरू कर 104 बंधकों को सुरक्षित छुड़ा लिया। बचाए गए लोगों में 58 पुरुष, 31 महिलाएं और 15 बच्चे शामिल हैं। सुरक्षाकर्मी अभी भी बाकी यात्रियों को बचाने के लिए ऑपरेशन जारी रखे हुए हैं। सेना ने दावा किया है कि इस ऑपरेशन में BLA के 16 लड़ाके मारे गए हैं, जबकि BLA ने दावा किया है कि 30 सैनिक मारे गए हैं और कई घायल हुए हैं।

क्या है BLA?

बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) एक अलगाववादी संगठन है, जो बलूचिस्तान की आजादी के लिए लड़ रहा है। यह संगठन पाकिस्तान, ब्रिटेन और अमेरिका में प्रतिबंधित है। BLA का कहना है कि वह बलूच लोगों के अधिकारों के लिए लड़ रहा है, लेकिन उसके तरीकों को अक्सर आतंकवादी हरकतों के तौर पर देखा जाता है।

यूएन ने की निंदा

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। यूएन प्रवक्ता स्टीफन डुजेरिक ने कहा कि महासचिव ने BLA से बंधकों को तुरंत रिहा करने की अपील की है। उन्होंने इस घटना को "आतंकवादी हमला" बताया और पाकिस्तानी सरकार को सुरक्षा बढ़ाने का सुझाव दिया।

पाकिस्तानी सेना अभी भी ऑपरेशन जारी रखे हुए है और बाकी बंधकों को बचाने की कोशिश कर रही है। इस हमले ने बलूचिस्तान में सुरक्षा स्थिति को एक बार फिर चर्चा में ला दिया है। BLA के इस हमले से पाकिस्तान सरकार और सेना के लिए चुनौतियां बढ़ गई हैं।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story