Begin typing your search above and press return to search.

Pakistan Bomb Blast: बम धमाके से फिर दहला पाकिस्तान, हर तरफ लाशें ही लाशें! अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित, देखें VIDEO

Pakistan Quetta Blast: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में मंगलवार को पाकिस्तानी सेना के मुख्यालय के पास भीषण धमाका हुआ। धमाके की आवाज पूरे मॉडल टाउन और आसपास के इलाकों तक पहुँच गई।

Pakistan Bomb Blast: बम धमाके से फिर दहला पाकिस्तान, हर तरफ लाशें ही लाशें! अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित, देखें VIDEO
X
By Ragib Asim

Pakistan Quetta Blast: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में मंगलवार को पाकिस्तानी सेना के मुख्यालय के पास भीषण धमाका हुआ। धमाके की आवाज पूरे मॉडल टाउन और आसपास के इलाकों तक पहुँच गई। इसके तुरंत बाद गोलीबारी भी शुरू हो गई। इस घटना में काम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।

ब्लास्ट इतना जोरदार था कि आसपास की इमारतों और घरों की खिड़कियां व दरवाजे टूट गए। पकिस्तान पुलिस के अनुसार, विस्फोट जरघून रोड के पास हुआ। घटना के तुरंत बाद पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंच गए। सुरक्षा बलों और फ्रंटियर कॉर्प्स ने पूरे इलाके को घेर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

अस्पतालों में आपातकाल घोषित

हालात की नजाकत को देखते हुए बलूचिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री बख्त मुहम्मद काकर और स्वास्थ्य सचिव मुजीब-उर-रहमान ने क्वेटा के सभी बड़े अस्पतालों सिविल अस्पताल, बीएमसी अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर में आपातकाल घोषित कर दिया है। डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ को तुरंत ड्यूटी पर बुला लिया गया। घायलों और मृतकों को सिविल अस्पताल क्वेटा में भर्ती कराया गया है।

देखें VIDEO-

आत्मघाती हमले की आशंका
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हमला आत्मघाती हो सकता है। धमाके के बाद इलाके में धुएं का बड़ा गुबार देखा गया। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां घटना की जांच कर रही हैं।
क्वेटा में धमाकों का सिलसिला नया नहीं है। इसी महीने की शुरुआत में 2 सितंबर को पूर्व मुख्यमंत्री अख्तर मेंगल के काफिले को निशाना बनाया गया था। उस समय शाहवानी स्टेडियम की पार्किंग में जोरदार विस्फोट हुआ था। हालांकि अख्तर मेंगल सुरक्षित बच गए थे, लेकिन उनकी पार्टी के कई सदस्य घायल हो गए थे।
क्वेटा और बलूचिस्तान लंबे समय से आतंकवादी हमलों और आतंकी गतिविधियों का गढ़ रहे हैं। पिछले एक महीने में यह तीसरी बड़ी घटना है, जिसने पाकिस्तान में सुरक्षा इंतजामों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Ragib Asim

Ragib Asim NPG News के समाचार संपादक (News Editor) हैं और पत्रकारिता में 13 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की और ज़मीनी रिपोर्टिंग के बाद डिजिटल मीडिया में रिपोर्टिंग व संपादन किया। जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त Ragib Asim जियो-पॉलिटिक्स, करंट अफेयर्स, राजनीति, अपराध, बिज़नेस, टेक और एवरग्रीन कंटेंट पर काम करते हैं। वे पिछले 8 वर्षों से SEO Specialist के रूप में भी सक्रिय हैं।

Read MoreRead Less

Next Story