Begin typing your search above and press return to search.

Pakistan Blast News: दिल्ली के बाद पाकिस्तान में धमाका! इस्लामाबाद हाईकोर्ट के पास कार में विस्फोट, 12 की मौत

Pakistan Blast News: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर कार ब्लास्ट, 12 की मौत और कई घायल। सिलेंडर ब्लास्ट की आशंका, लेकिन पुलिस ने बड़े हमले की साजिश से इनकार नहीं किया। दिल्ली धमाके से जुड़ाव की जांच जारी।

Pakistan Blast News: दिल्ली के बाद पाकिस्तान में धमाका! इस्लामाबाद हाईकोर्ट के पास कार में विस्फोट, 12 की मौत
X
By Ragib Asim

Pakistan Blast News: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में मंगलवार दोपहर हाईकोर्ट के पास एक जोरदार धमाका हुआ। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। धमाका मंगलवार दोपहर करीब 12:30 बजे कोर्ट परिसर की पार्किंग में खड़ी एक कार में हुआ, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

कोर्ट परिसर के बाहर मचा हड़कंप
धमाके के समय अदालत परिसर के आसपास भारी भीड़ और ट्रैफिक था। चश्मदीदों के मुताबिक, धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। हादसे में कई वकील और आम नागरिक घायल हुए हैं। पुलिस और राहत दलों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सभी घायलों का इलाज PIMS (Pakistan Institute of Medical Sciences) में चल रहा है।

सिलेंडर ब्लास्ट की आशंका
स्थानीय पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में यह मामला गैस सिलेंडर ब्लास्ट का लग रहा है। हालांकि, विस्फोट की तीव्रता को देखते हुए अधिकारियों ने बड़े हमले की साजिश की भी संभावना से इनकार नहीं किया है। पुलिस और फॉरेंसिक टीमें मौके पर मौजूद हैं और घटनास्थल को पूरी तरह सील कर दिया गया है।
सुरक्षा बढ़ाई गई, अदालत की कार्यवाही रोकी गई
धमाके के बाद पूरे इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अदालत की सभी कार्यवाहियां फिलहाल स्थगित कर दी गई हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और सतर्क रहें। कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है।
यह धमाका ऐसे समय में हुआ है जब एक दिन पहले ही भारत की राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास धमाका हुआ था। भारतीय सुरक्षा एजेंसियां अब उस मामले की जांच में पाकिस्तानी आतंकी संगठनों के संभावित हाथ की पड़ताल कर रही हैं। इसी वजह से इस्लामाबाद धमाका और भी संदिग्ध माना जा रहा है। दोनों घटनाओं के बीच समानता को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां यह भी जांच रही हैं कि क्या इन दोनों धमाकों के पीछे किसी साझा आतंकी नेटवर्क की भूमिका है।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story