Begin typing your search above and press return to search.

Pakistan Attack: पाकिस्तान के दूसरे सबसे बड़े नौसेना एयरबेस पर टेरर अटैक, चार आतंकी ढेर. बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने ली जिम्मेदारी

Pakistan Attack: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक बार फिर से आतंकी हमला हुआ है. इस बार आतंकियों ने तुर्बन इंटरनेशनल एयरपोर्ट और नौसेना एयरबेस को निशाना बनाया है. जानकारी के मुताबिक, आतंकियों ने सोमवार रात को तुर्बत एयरपोर्ट और नौसेना एयरबेस पर हमला किया.

Pakistan Attack: पाकिस्तान के दूसरे सबसे बड़े नौसेना एयरबेस पर टेरर अटैक, चार आतंकी ढेर. बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने ली जिम्मेदारी
X
By Ragib Asim

Pakistan Attack: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक बार फिर से आतंकी हमला हुआ है. इस बार आतंकियों ने तुर्बन इंटरनेशनल एयरपोर्ट और नौसेना एयरबेस को निशाना बनाया है. जानकारी के मुताबिक, आतंकियों ने सोमवार रात को तुर्बत एयरपोर्ट और नौसेना एयरबेस पर हमला किया. मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इस दौरान पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने चार आतंकियों को मार गिराया. बताया जा रहा है कि इस हमले में सिद्दीक एयरबेस को कोई नुकसान नहीं हुआ है. बता दें कि पीएनएस सिद्दीक पाकिस्तान का दूसरा सबसे बड़ा एयरबेस है.

अधिकारियों के मुताबिक, आतंकियों ने जब बलूचिस्तान के तुर्बत जिले में नौसेना एयरबेस में घुसने की कोशिश की तो उन्हें तुरंत पहचान लिया गया. उसके बाद सुरक्षा बलों ने एक्शन लेते हुए उन्हें मार गिराया. वहीं पाकिस्तानी सेना की ओर से इस मामले में अभी तक कोई टिप्पणी सामने नहीं आई है. शुरुआती रिपोर्ट में कहा गया कि सोमवार रात आतंकवादियों ने तुर्बत इंटरनेशनल एयरपोर्ट और पाकिस्तान के दूसरे सबसे नौसेना एयर स्टेशन पीएनएस सिद्दीक पर हमला किया गया.

दोनों सुविधा केंद्रों के पास भारी गोलीबारी और विस्फोट होने की सूचना दी गई थी. न्यूज एजेंसी एएनआई ने द बलूचिस्तान पोस्ट के हवाले से लिखा कि तुर्बत में पाकिस्तान के दूसरे सबसे बड़े नौसैनिक एयरबेस पीएनएस सिद्दीक पर आतंकी हमला किया गया. इसके साथ ही इलाके में कई और विस्फोटों की सूचना मिली थी. इस हमले के बाद स्वास्थ्य अधिकारियों ने तुर्बत के अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी. साथ ही सभी डॉक्टरों को तुरंत ड्यूटी पर आने के लिए कहा गया.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी प्रतिबंधित बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) की माजिद ब्रिगेड ने ली है. गौरतलब है कि मजीद ब्रिगेड बलूचिस्तान प्रांत में चीन के निवेश का विरोध करती है. संगठन लगातार इस बात का आरोप लगाता रहा है कि चीन और पाकिस्तान मिलकर इस क्षेत्र के संसाधनों का दुरुपयोग कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि बीएलए ने दावा किया है कि उसके कई लड़ाके एयरबेस में घुस गए. इस एयरबेस पर चीनी ड्रोन भी तैनात किए गए हैं.

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story