Begin typing your search above and press return to search.

भाई के बच्चे की बनी मां, फिर तलाक… 52 की उम्र में दामाद के सामने रचाई दूसरी शादी, अब पति संग तस्वीरें हो रहीं वायरल

Juvaria Abbasi: पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री जुवेरिया अब्बासी इन दिनों अपनी दूसरी शादी और पति अदील हैदर के साथ रोमांटिक तस्वीरों को लेकर चर्चा में हैं। 52 वर्षीय जुवेरिया ने 2023 में निकाह किया था और तब से अपने इस नए जीवन की झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं।

भाई के बच्चे की बनी मां, फिर तलाक… 52 की उम्र में दामाद के सामने रचाई दूसरी शादी, अब पति संग तस्वीरें  हो रहीं वायरल
X
By Ragib Asim

Juvaria Abbasi: पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री जुवेरिया अब्बासी इन दिनों अपनी दूसरी शादी और पति अदील हैदर के साथ रोमांटिक तस्वीरों को लेकर चर्चा में हैं। 52 वर्षीय जुवेरिया ने 2023 में निकाह किया था और तब से अपने इस नए जीवन की झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने पति संग कुछ खास तस्वीरें पोस्ट कीं, जो फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रही हैं। लोग उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कह रहे हैं कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती।

पहली शादी और लंबा अकेलापन

जुवेरिया की पहली शादी 1997 में उनके कजिन और अभिनेता शमून अब्बासी से हुई थी। इस रिश्ते से उन्हें एक बेटी हुई, लेकिन 2010 में तलाक हो गया। तलाक के बाद उन्होंने बेटी की अकेले परवरिश की और अपने करियर पर ध्यान केंद्रित किया। 13 साल के लंबे अकेलेपन के बाद, 51 साल की उम्र में उन्होंने दोबारा विवाह करने का निर्णय लिया। उनकी शादी में बेटी, दामाद और ससुराल वाले भी शामिल हुए, जिससे यह पल और खास बन गया।

अदील हैदर से मुलाकात और शादी का फैसला

एक इंटरव्यू में जुवेरिया ने बताया कि उनकी मुलाकात अदील से एक कॉमन फ्रेंड द्वारा आयोजित डिनर पर हुई थी। वहीं से दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और धीरे-धीरे रिश्ता गंभीर हुआ। हालांकि, अदील को शादी के लिए राज़ी करना आसान नहीं था और समाज की सोच को लेकर दोनों ने खुलकर चर्चा की। बाद में पता चला कि अदील की भी यह दूसरी शादी है।

बेटी की शादी के बाद खुद की नई शुरुआत

जुवेरिया ने पहले अपनी बेटी की शादी कराई और फिर महसूस किया कि उन्हें भी अपने जीवन में नया साथी चाहिए। उन्होंने बताया कि उनकी उम्र और पहनावे को लेकर लोग कई तरह की टिप्पणियां करते रहे। कुछ ने कहा कि यह उम्र शादी की नहीं, बल्कि इबादत की है। लेकिन उन्होंने इन बातों की परवाह किए बिना अपने परिवार और बच्चों के समर्थन से यह कदम उठाया।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story