Begin typing your search above and press return to search.

Shahbaz Sharif Viral Video: शहबाज़ शरीफ का कबूलनामा! पहली बार माना- भारत की मिसाइल स्ट्राइक, ऑपरेशन सिंदूर से कांप था उठा रावलपिंडी

Shahbaz Sharif Viral Video: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने पहली बार सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत रावलपिंडी के नूर खान एयरबेस सहित कई सैन्य ठिकानों पर मिसाइल हमले किए।

Shahbaz Sharif Viral Video: शहबाज़ शरीफ का कबूलनामा! पहली बार माना- भारत की मिसाइल स्ट्राइक, ऑपरेशन सिंदूर से कांप उठा रावलपिंडी
X
By Ragib Asim

Shahbaz Sharif Viral Video: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने पहली बार सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत रावलपिंडी के नूर खान एयरबेस सहित कई सैन्य ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। यह खुलासा उन्होंने इस्लामाबाद के पाकिस्तान मॉन्यूमेंट पर आयोजित 'यौम-ए-तशक्कुर' कार्यक्रम में किया। शहबाज़ के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने भारत-पाकिस्तान तनाव को और हवा दी है।

शहबाज़ का खुलासा

शहबाज़ शरीफ ने अपने संबोधन में कहा, "9 और 10 मई की रात 2:30 बजे सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने मुझे फोन किया और बताया कि भारतीय बैलिस्टिक मिसाइलों ने नूर खान एयरबेस और अन्य ठिकानों को निशाना बनाया है। हमारी वायुसेना ने स्वदेशी तकनीक और चीनी लड़ाकू विमानों पर आधुनिक गैजेट्स का इस्तेमाल कर देश की रक्षा की।" यह पहला मौका है जब पाकिस्तान सरकार ने इन हमलों को आधिकारिक रूप से स्वीकार किया, जबकि पहले केवल सेना ने इसकी पुष्टि की थी।

पाकिस्तानी सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने 10 मई को आपातकालीन प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि भारत ने नूर खान (रावलपिंडी), मुरिद (चकवाल), और रफीकी (झंग) एयरबेस पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए।

सैटेलाइट तस्वीरों ने की पुष्टि

मैक्सर टेक्नोलॉजी की सैटेलाइट तस्वीरों ने भी इन हमलों की सटीकता को उजागर किया है। 25 अप्रैल और 10 मई की तस्वीरों में नूर खान, मुशाफ (सरगोधा), भोलारी, और शाहबाज (जैकबाबाद) एयरबेस पर स्पष्ट क्षति दिखाई देती है। यह भारत की सैन्य ताकत और सटीक मिसाइल क्षमता का प्रमाण है।

भारत में सियासी हलचल

शहबाज़ के इस बयान ने भारत में सियासी हलचल मचा दी है। भाजपा के आईटी प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा, "शहबाज़ शरीफ ने खुद माना कि जनरल असीम मुनीर ने रात 2:30 बजे फोन कर बताया कि भारत ने नूर खान एयरबेस पर हमला किया। यह ऑपरेशन सिंदूर की सटीकता और साहस को दर्शाता है।" शिवसेना (उद्धव गुट) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने तंज कसते हुए कहा, "जब आपके नियंत्रण में आतंकी एयरबेस नष्ट हो रहे हों और आप इतने बेखबर हों, यह देखकर संतोष होता है।"

ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम हमले का जवाब

भारत ने 9 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था, जो पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब था। इस ऑपरेशन में पाकिस्तान के भीतर आतंकी अड्डों और सैन्य ठिकानों को नष्ट किया गया। खास बात यह रही कि यह कार्रवाई सीमा पार किए बिना की गई, जिसने भारत की उन्नत मिसाइल तकनीक की वैश्विक स्तर पर तारीफ बटोरी।

पाकिस्तान की बौखलाहट

शहबाज़ शरीफ ने पहले इन हमलों को 'नागरिकों पर हमला' बताकर भारत की निंदा की थी और बदला लेने की धमकी दी थी। उन्होंने सऊदी अरब, तुर्की, और चीन का समर्थन मिलने का भी दावा किया था। हालांकि, नवाज़ शरीफ ने उन्हें तनाव कम करने की सलाह दी थी।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story