Mexico Train Accident: मैक्सिको में बड़ा रेल हादसा, इंजन समेत ट्रेन पटरी से उतरी, 13 लोगों की मौत, 98 घायल
Mexico Train Accident: मेक्सिको के दक्षिणी राज्य ओक्साका में एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. इंटरओशनिक ट्रेन के पटरी से उतर गयी. पटरी से उतरने के ट्रेन का इंजन पलट (Mexico Oaxaca Train Accident News) गया. इस हादसे में करीब 13 लोगों की मौत हो गई है.

Mexico Train Accident: ओक्साका: मेक्सिको के दक्षिणी राज्य ओक्साका में एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. इंटरओशनिक ट्रेन के पटरी से उतर गयी. पटरी से उतरने के ट्रेन का इंजन पलट (Mexico Oaxaca Train Accident News) गया. इस हादसे में करीब 13 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 98 लोग घायल हुए हैं. जिनका इलाज जारी है.
ओअक्साका में ट्रेन पटरी से उतरी
घटना ओअक्साका के निजांडा कस्बे के पास की है. मैक्सिको में ओआक्साका और वेराक्रूज को जोड़ने वाली इंटरओशनिक ट्रेन निजांडा कस्बे के पास पटरी से उतर गयी. इस रेलवे लाइन का संचालन मैक्सिकन नौसेना करती है. ट्रेन 250 लोगों को लेकर जा रही थी. जिसमें 9 क्रू मेंबर शामिल थे.
13 लोगों की मौत, 98 घायल
इसी बीच ट्रेन पटरी से उतर गयी. ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण इंजन पलट गयी. घटना के बाद लोगों की चीख पुकार मच गयी. मौके पर राहत और बचाव कार्य चलाया. लोगों को बचाने का काम शुरू किया गया. इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 98 यात्री घायल हुए हैं. घायलों का इलाज कराया जा रहा है. वहीँ, 193 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है.
राष्ट्रपति क्लाउडिया शाइनबाम ने जताया दुःख
इस हादसे पर मेक्सिको के राष्ट्रपति क्लाउडिया शाइनबाम पार्डो ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, "नौसेना सचिवालय ने मुझे बताया है कि इंटरओशनिक ट्रेन दुर्घटना में, दुर्भाग्य से 13 लोगों की मौत हो गई है. 98 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से पाँच गंभीर रूप से घायल हैं. घायल लोग मटियास रोमेरो और सलीना क्रूज़ में IMSS हॉस्पिटल के साथ-साथ जुचिटान और इक्स्टेपेक में IMSS-बिएनस्टार हॉस्पिटल में हैं.
मैंने नेवी के सेक्रेटरी और मिनिस्ट्री ऑफ़ इंटीरियर के ह्यूमन राइट्स के अंडरसेक्रेटरी को मौके पर जाकर परिवारों की पर्सनली मदद करने का निर्देश दिया है. साथ ही IMSS और IMSS-वेलबीइंग के प्रतिनिधियों को भी. गृह सचिव इन प्रयासों का समन्वय करेंगे. हम अपडेट देते रहेंगे.
