Begin typing your search above and press return to search.

Lottery Winner Anil Kumar: एक रात में ये शख्स बन गया रईस, जीता 240 करोड़ का जैकपॉट, पढ़ें पूरी खबर

Lottery Winner Anil Kumar: सोचिए कोई आपको कॉल कर के बोले की आपने 250 करोड़ रुपये जीत लिए तो अपको सपना ही लगेगा, लेकिन ऐसा ही एक मामला दुबई से सामने आ रहा है जहां रहने वाले भारतीय नागरिक ने 1-2 करोड़ नहीं बल्कि पूरे के पूरे 240 करोड़ की राशि जीत ली है.

Lottery Winner Anil Kumar: एक रात में ये शख्स बन गया रईस, जीता 240 करोड़ का जैकपॉट, पढ़ें पूरी खबर
X
By Anjali Vaishnav

Lottery Winner Anil Kumar: कई लोग अक्सर सपने में अपने आपको करोड़पति बनते देखता है. लेकिन दुबई में रहने वाले भारतीय निवासी अनिल कुमार बोला ने इस सपने को जिया है. अनिल कुमार बोला दुबई के लकी डे ड्रॉ में इतिहास का सबसे बड़ा लकी ड्रॉ जितते हुए DH 100 मिलियन यानी लगभग 223.8 करोड़ रुपये जीतें हैं, कहते है न कब किस्मत राजा से रंक और रंक से राजा बना दे यह किसी को नहीं पता होता, ये खबर इसी लाइन को चरितार्थ करती है.

आयजकों ने जारी किया वीडियो

इस ऐतिहासिक जीत की जानकारी आयोजकों ने सोमवार को वीडियो जारी करते हुए दी, बता दें की लगभग 8.8 मिलियन में से 1 व्यक्ति ही इस ऐतिहासिक जीत दर्ज करने की संभावना होती है. जिसमें अनिल कुमार की किस्मत ने उनका भरपुर योगदान दिया है, जीत से अनिल कुमार बेहद ही खुश हैं, बता दें कि अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अनिल कुमार ने लॉटरी के नंबर में अपनी माता के जन्मदिन के नंबर डाले थे, किसे पता था कि अनिल कुमार की माता का जन्मदिन इतना ज्यादा लकी साबित हो जाएगा.

क्या करेंगे अनिल इस धन राशि का

अनिल कुमार से जब पुछा गया की इतने पैसों को कहां इनवेस्ट करेंगे तब उन्होंने बताया कि वे इतनी धन राशि को सही जगह पर लगाना चाहेंगे, सबसे पहले वे कार खरीदेंगे जिसके बाद, अपने माता-पिता के शौक पूरे करेंगे, अनिल ने जानकारी देते हुए बताया उनके माता-पिता अपने छोटे-छोटे शौक पूरे कर के भी खुस हो जाते हैं, अनिल इससे अपने माता-पिता को सारी खुशियां देना चाहते हैं. अनिल मुलत: आंध्रप्रदेश के रहने वाले हैं, अनिल के माता पिता अभी भी वीं रहते हैं अनिल पैसे कमाने के लिए आबु-धाबी आए थे.

अनिल को नही हो रहा यकिन

240 करोड़ जीतने वाले अनिल को अब भी यकिन नहीं हो रहा है कि उन्होंने इतनी बड़ी रकम जीत ली है, अनिल के पास जब लॉटरी जीतने का कॉल आया तब उन्हें लगा की कोई मजाक कर रहा है.

क्या करेंगे अनिल इस धन राशि का

अनिल कुमार से जब पुछा गया की इतने पैसों को कहां इनवेस्ट करेंगे तब उन्होंने बताया कि वे इतनी धन राशि को सही जगह पर लगाना चाहेंगे, सबसे पहले वे कार खरीदेंगे जिसके बाद, अपने माता-पिता के शौक पूरे करेंगे, अनिल ने जानकारी देते हुए बताया उनके माता-पिता अपने छोटे-छोटे शौक पूरे कर के भी खुस हो जाते हैं, अनिल इससे अपने माता-पिता को सारी खुशियां देना चाहते हैं. अनिल मुलत: आंध्रप्रदेश के रहने वाले हैं, अनिल के माता पिता अभी भी वीं रहते हैं अनिल पैसे कमाने के लिए आबु-धाबी आए थे.

अनिल को नही हो रहा यकिन

240 करोड़ जीतने वाले अनिल को अब भी यकिन नहीं हो रहा है कि उन्होंने इतनी बड़ी रकम जीत ली है, अनिल के पास जब लॉटरी जीतने का कॉल आया तब उन्हें लगा की कोई मजाक कर रहा है.

क्या है ये लॉटरी

बता दें की जो रकम अनिल ने हासिल की है वो यूएई की नई राष्ट्रीय लॉटरी प्रणाली लकी डे ड्रॉ के तहत कराया जाता है, इसके लिए सबसे पहले भाग लेने वालों को DH 100 यानि लगभग 2460 रुपये की डिजिटल टिकट लेनी होती है इसके बाद एक नंबर मिलता है, इसके बाद एक सॉफ्वेयर के जरिए नंबर का चयन होता है, अगर आपके पास उस नंबर की टिकट है तो आपकी भी किस्मत पलट सकती है.

Next Story