Begin typing your search above and press return to search.

Lalit Modi News Hindi: IPL के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी की बढ़ीं मुश्किलें, इस देश ने छीन ली नागरिकता!

Lalit Modi News Hindi: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पूर्व संस्थापक ललित मोदी को वानुअतू से बड़ा झटका लगा है। वानुअतू के प्रधानमंत्री जोथम नापत ने सोमवार को ललित मोदी का पासपोर्ट रद्द करने का निर्देश जारी कर दिया है।

Lalit Modi News Hindi: IPL के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी की बढ़ीं मुश्किलें, इस देश ने छीन ली नागरिकता!
X
By Ragib Asim

Lalit Modi News Hindi: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पूर्व संस्थापक ललित मोदी को वानुअतू से बड़ा झटका लगा है। वानुअतू के प्रधानमंत्री जोथम नापत ने सोमवार को ललित मोदी का पासपोर्ट रद्द करने का निर्देश जारी कर दिया है। यह कदम ललित के लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में अपना भारतीय पासपोर्ट वापस करने के आवेदन के कुछ दिन बाद उठाया गया है।

वानुअतू गणराज्य ने आधिकारिक मीडिया विज्ञप्ति में कहा, "प्रधानमंत्री नापत ने नागरिकता आयोग को निर्देश दिया है कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया में हाल ही में हुए खुलासे के बाद ललित मोदी को जारी वानुअतू पासपोर्ट रद्द किया जाए।" विज्ञप्ति में यह भी कहा गया कि इंटरपोल ने न्यायिक साक्ष्यों के अभाव में ललित पर अलर्ट नोटिस जारी करने के भारतीय अधिकारियों के अनुरोध को दो बार खारिज किया है।

कैसे रद्द हुआ ललित का पासपोर्ट?

न्यूजीलैंड में भारत की उच्चायुक्त नीता भूषण ने कुछ अन्य द्वीपीय देशों के साथ मिलकर ललित मोदी का वानुअतू पासपोर्ट रद्द कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वानुअतू के प्रधानमंत्री ने कहा, "वानुअतू पासपोर्ट रखना एक विशेषाधिकार है, न कि अधिकार। आवेदक वैध कारणों से ही नागरिकता लें। इनमें किसी भी वैध कारण में प्रत्यर्पण से बचने का प्रयास शामिल नहीं है, जबकि हाल के तथ्यों से पता चला कि मोदी का इरादा यही था।"

विदेश मंत्रालय ने बताया कि ललित मोदी ने 7 मार्च को अपना भारतीय पासपोर्ट वापस करने के लिए लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग कार्यालय में आवेदन किया था। ललित 2010 में भारत छोड़कर लंदन में रह रहे थे। इसके बाद उन्होंने दक्षिण प्रशांत द्वीप देश वानुअतू की नागरिकता प्राप्त कर ली थी।

ललित मोदी पर आरोप

2008 में IPL की शुरुआत हुई थी। ललित मोदी 2010 तक IPL कमिश्नर रहे। 2010 IPL फाइनल के तुरंत बाद ललित मोदी को 2 नई फ्रेंचाइजी- पुणे और कोच्चि के लिए नीलामी में गड़बड़ी, अनुशासनहीनता और वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में BCCI से निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद ललित ने देश छोड़ दिया था। हालांकि, ललित का कहना है कि उनके खिलाफ किसी भी अदालत में कोई आरोप पत्र या शिकायत नहीं दायर की गई है।

ललित मोदी का वानुअतू पासपोर्ट रद्द होना उनके लिए एक बड़ा झटका है। यह कदम उनके प्रत्यर्पण से बचने के प्रयासों को लेकर उठाया गया है। अब यह देखना होगा कि ललित मोदी इस स्थिति से कैसे निपटते हैं और भारतीय अधिकारियों के साथ उनका संघर्ष कैसे आगे बढ़ता है।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story