Begin typing your search above and press return to search.

New FBI Director Kash Patel: बड़ी खबर! ट्रंप ने भारतीय मूल के काश पटेल को FBI का नया बॉस बनाया – जानिए कौन हैं ये खास शख्स?

New FBI Director Kash Patel: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के काश पटेल को FBI का नया निदेशक नियुक्त किया। जानें उनका जीवन, करियर और भारत से जुड़ाव।

New FBI Director Kash Patel: बड़ी खबर! ट्रंप ने भारतीय मूल के काश पटेल को FBI का नया बॉस बनाया – जानिए कौन हैं ये खास शख्स?
X
By Ragib Asim

New FBI Director Kash Patel: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने करीबी सहयोगी और पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार काश पटेल को खुफिया एजेंसी संघीय जांच ब्यूरो (FBI) का निदेशक नियुक्त किया है। व्हाइट हाउस के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ डैन स्कैविनो ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने FBI के 9वें निदेशक के रूप में काश पटेल की पुष्टि करने वाले आयोग पर आधिकारिक रूप से हस्ताक्षर कर दिए हैं। आइए जानते हैं काश पटेल कौन हैं।

कौन हैं काश पटेल?

काश का 25 फरवरी, 1980 को न्यूयॉर्क में हुआ था। उनका पूरा नाम कश्यप प्रमोद पटेल है। वे पूर्वी अफ्रीका में पले-बढ़े हैं और लॉन्ग आइलैंड के गार्डन सिटी हाई स्कूल से पढ़ाई की है। उन्होंने रिचमंड विश्वविद्यालय से स्नातक और लंदन यूनिवर्सिटी कॉलेज के विधि संकाय से अंतरराष्ट्रीय कानून की पढ़ाई की है। वे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और खुफिया मामलों पर सदन की स्थायी चयन समिति में बतौर वकील भी काम कर चुके हैं।

काश पटेल के माता-पिता का संबंध गुजरात से रहा है। उनके माता-पिता भारत से युगांडा चले गए थे, लेकिन वहां जातीय दमन के कारण 1970 के दशक में उनका परिवार युगांडा से कनाडा आ गया था। यहां से काश के परिजन अमेरिका चले गए और न्यूयॉर्क में काश का जन्म हुआ। काश हिंदू धर्म को मानते हैं। वे कई मौकों पर हिंदू त्योहार मनाते हुए और मंदिर जाते हुए देखे जाते हैं।

FBI निदेशक बनने से पहले काश कई अहम जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं। ट्रंप के पहले कार्यकाल में वे रक्षा विभाग में चीफ ऑफ स्टाफ और राष्ट्रीय खुफिया विभाग के उप निदेशक रह चुके हैं। 2017 में काश को हाउस इंटेलिजेंस समिति के लिए आतंकवाद-रोधी मामलों पर वरिष्ठ वकील नियुक्त किया गया था। तब उन्होंने 2016 के चुनाव में रूसी हस्तक्षेप की रिपब्लिकन के नेतृत्व वाली जांच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

FBI निदेशक बनने पर क्या बोले काश?

काश ने लिखा, 'राष्ट्रपति ट्रंप और अटॉर्नी जनरल को अटूट विश्वास और समर्थन के लिए धन्यवाद। अमेरिकी लोग एक ऐसी FBI के हकदार हैं, जो पारदर्शी, जवाबदेह और न्याय के लिए प्रतिबद्ध हो। निदेशक के रूप में मेरे मिशन स्पष्ट है- FBI में विश्वास का पुनर्निर्माण। हम एक ऐसी FBI का पुनर्निर्माण करेंगे, जिस पर अमेरिकी गर्व कर सकें। जो लोग अमेरिकियों को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं, इसे चेतावनी मानें। हम इस ग्रह के हर कोने में उनका शिकार करेंगे।'

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story