Malir Jail Se Kaidi Frar: जेल से 200 से ज्यादा कैदी फरार, भूकंप का फायदा उठाकर हुए रफूचक्कर
पाकिस्तान के कराची से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां भूकंप के झटकों से मची अफरातफरी का फायदा उठाकर मलिर जेल से 200 से ज्यादा कैदी फरार हो गए।

पाकिस्तान के कराची से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां भूकंप के झटकों से मची अफरातफरी का फायदा उठाकर मलिर जेल से 200 से ज्यादा कैदी फरार हो गए।
मौके का फायदा उठाकर हुए फरार
जेल प्रशासन के अनुसार, कराची में पिछले 48 घंटों में 9 से 11 बार भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए, जिनकी तीव्रता 2.6 से 3.6 रिक्टर स्केल के बीच थी। इन झटकों के कारण मलिर जेल की बाहरी दीवार कमजोर हो गई थी। सोमवार रात जब कैदियों को सुरक्षा कारणों से बैरकों से बाहर निकाला गया, तभी कुछ कैदियों ने गार्ड्स पर हमला कर हथियार छीन लिए और दीवार तोड़कर भाग निकले।
दोबारा पकड़ाए फरार कैदी
मिलीा जानकारी के मुताबिक,भूकंप के बाद 700 से 1000 कैदियों को बैरकों से बाहर लाया गया था। इस दौरान 200 से ज्यादा कैदी भागने में सफल रहे, जिनमें से लगभग 80 कैदियों को दोबारा पकड़ लिया गया है, जबकि अन्य फरार कैदियों की तलाश जारी है। तलाशी अभियान में स्पेशल सिक्योरिटी यूनिट (SSU), रैपिड रिस्पॉन्स फोर्स (RRF), रेंजर्स और फ्रंटियर कोर (FC) की टीमें मिलकर काम कर रही हैं। जेल सुपरिंटेंडेंट अरशद शाह ने मंगलवार तड़के इसकी पुष्टि की।
कैदियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश
इधर मुख्यमंत्री मुराद अली शाह को पूरी जानकारी दे दी गई है। उन्होंने गृह मंत्री को जेल जाकर हालात की निगरानी करने के निर्देश दिए। सिंध के राज्यपाल कामरान टेसोरी ने भी घटना का संज्ञान लेते हुए गृह मंत्री और IG सिंध पुलिस से सभी कैदियों को जल्द गिरफ्तार करने को कहा।
लापरवाह अफसरों के खिलाफ होगी कार्रवाई
गृह मंत्री लांजार ने बताया कि हर फरार कैदी की पहचान और रिकॉर्ड उपलब्ध है। उनके घरों और आसपास के इलाकों में छापेमारी जारी है। वहीं जेल मंत्री ने कहा कि लापरवाह अफसरों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। सुरक्षा के लिहाज से चैक पोस्ट्स और निगरानी सख्ती बरती जा रही है।