Begin typing your search above and press return to search.

Karachi Gul Plaza Fire: शॉपिंग प्लाजा में लगी भीषण आग...एक ही दुकान से मिली 30 लाशें, मौत का आंकड़ा पहुंचा 60 के पार, जानिए कैसे हुआ हादसा

Gul Shopping Plaza Me Lagi Aag: कराची: पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी कराची में एक शॉपिंग प्लाजा में आग लगने से 61 लोगों की मौत हो गई। 75 से ज्यादा लोग लापता है।

Karachi Gul Plaza Fire: शॉपिंग प्लाजा में लगी भीषण आग...एक ही दुकान से मिली 30 लाशें, मौत का आंकड़ा पहुंचा 60 के पार, जानिए कैसे हुआ हादसा
X
By Chitrsen Sahu

Gul Shopping Plaza Me Lagi Aag: कराची: पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी कराची में एक शॉपिंग प्लाजा में भीषण आग लग गई। घटना के बाद एक ही दुकान के अंदर से 30 लाशें मिलने के बाद मौत का आंकड़ा 61 पहुंच गया है। वहीं 75 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं। साथ ही आशंका ये भी जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या 100 के पार हो सकती है। फिलहाल रेस्क्यू अभियान जारी है।

गुल शॉपिंग प्लाजा के बेसमेंट में लगी आग

जानकारी के मुताबिक, कराची के सदर इलाके में स्थित गुल शॉपिंग प्लाजा के बेसमेंट में 17 जनवरी की रात आग लगी थी। इस आग ने देखते ही देखते पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे कई लोगों को भागने का मौका ही नहीं मिला। घटना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने 36 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया। हालांकि आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।

एक ही दुकान के अंदर मिली 30 लाशें

पुलिस के मुताबिक, 30 लोगों ने आग लगने के बाद खुद को मेजेनाइन फ्लोर पर स्थित दुबई क्रॉकरी की दुकान में बंद कर लिया था, लेकिन वे अंदर ही फंसे रह गए और उनके शव बुधवार को बरामद किया गया। इस तरह से इस घटना में मरने वालों की संख्या 61 पहुंच गई है। वहीं 75 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश में रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।

सिंध के मुख्यमंत्री ने हर संभव मदद का दिया भरोसा

सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने घटना पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है। साथ ही ये भी कहा कि सरकार इन परिवारों को अकेला नहीं छोड़ेगी। वहीं दक्षिण कराची के डिप्टी कमिश्नर जावेद नबी खोसो ने बताया कि अब तक 48 शवों का पोस्टमार्टम कर लिया गया है, जिनमें से 15 शवों की पहचान हो गई है और बाकी की पहचान की प्रक्रिया जारी है।

Next Story