Begin typing your search above and press return to search.

Israel Palestine Conflict: इजरायली हमले में घायल फ़िलिस्तीनी की मौत

Israel Palestine Conflict: फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, जुलाई की शुरुआत में उत्तरी वेस्ट बैंक शहर जेनिन में इजरायली सैन्य हमले के दौरान घायल 20 वर्षीय फिलिस्तीनी ने दम तोड़ दिया।

Israel Palestine Conflict: इजरायली हमले में घायल फ़िलिस्तीनी की मौत
X
By Npg

Israel Palestine Conflict: फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, जुलाई की शुरुआत में उत्तरी वेस्ट बैंक शहर जेनिन में इजरायली सैन्य हमले के दौरान घायल 20 वर्षीय फिलिस्तीनी ने दम तोड़ दिया। बयान में कहा गया कि इजराइली सैनिकों की गोलीबारी से सिर में गंभीर चोट लगने के कारण इज एल्डिन कानान की अस्पताल में मौत हो गई। फ़िलिस्तीनी सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान वेस्ट बैंक और इज़रायल व पूर्वी गाजा पट्टी के बीच सीमा क्षेत्र के पास इज़रायली सैनिकों के साथ झड़प में दर्जनों फ़िलिस्तीनी घायल हो गए।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, फिलिस्तीनी रेड क्रिसेंट सोसाइटी (पीआरसीएस) ने एक बयान में कहा कि उत्तरी वेस्ट बैंक शहर कल्किलिया के पास काफ़र क़द्दुम गांव में झड़प के दौरान इजरायली सैनिकों द्वारा छोड़े गए आंसू गैस के कारण कम से कम 25 फिलिस्तीनियों को दम घुटने का सामना करना पड़ा।

गांव में लोकप्रिय प्रतिरोध समिति के समन्वयक मुराद इश्तेवी ने शिन्हुआ को बताया कि इजरायली सैनिकों ने गांव पर धावा बोल दिया और वेस्ट बैंक में इजरायली बस्तियों के विस्तार की निंदा करने वाले प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसूगैस और रबर की गोलियों का इस्तेमाल किया। पीआरसीएस के बयान में यह भी कहा गया है कि उत्तरी वेस्ट बैंक शहर नब्लस के पास बेत दजान गांव में हुई झड़प के दौरान इजरायली सैनिकों द्वारा आंसू गैस का प्रयोग किया गया।

Next Story