Begin typing your search above and press return to search.

Indonesia Earthquake: इंडोनेशिया में भूकंप के तेज झटके, 7.2 तीव्रता के साथ कांपी धरती

Earthquake In Indonesia: इंडोनेशिया के मालुकु प्रांत में बुधवार को रिक्टर पैमाने पर 7.2 तीव्रता का जबरदस्त भूकंप आया, लेकिन इससे सुनामी नहीं आई। देश की मौसम विज्ञान एजेंसी बीएमकेजी ने ये जानकारी दी है।

Indonesia Earthquake: इंडोनेशिया में भूकंप के तेज झटके, 7.2 तीव्रता के साथ कांपी धरती
X
By Npg

Indonesia Earthquake: इंडोनेशिया के मालुकु प्रांत में बुधवार को रिक्टर पैमाने पर 7.2 तीव्रता का जबरदस्त भूकंप आया, लेकिन इससे सुनामी नहीं आई। देश की मौसम विज्ञान एजेंसी बीएमकेजी ने ये जानकारी दी है।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बीएमकेजी के हवाले से बताया कि भूकंप सुबह 11.52 बजे आया। इसमें कहा गया है कि भूकंप का केंद्र मालुकु तेंगारा बारात (तनिंबर द्वीप) जिले से 251 किमी उत्तर पश्चिम में समुद्र तल के नीचे 10 किमी की गहराई में था।

बीएमकेजी ने कहा कि भूकंप की तीव्रता सौमलाकी शहर और बांदा सागर में एमएमआई (संशोधित मर्कल्ली तीव्रता) पैमाने के चार से पांच तक सबसे मजबूत और प्रांत के अन्य हिस्सों में कमजोर महसूस की गई।

मौसम विज्ञान एजेंसी ने सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की। भूकंप में समुद्री लहरें पैदा करने की क्षमता नहीं थी। जानमाल के नुकसान की फिलहाल कोई रिपोर्ट नहीं है।

Next Story