Begin typing your search above and press return to search.

Indian Student Killed in Toronto : कनाडा में PHD कर रहे छात्र शिवांक अवस्थी की गोली मारकर हत्या : टोरंटो में भारतीय मूल के लोगों पर बढ़ते हमलों से मचा हड़कंप

कनाडा में भारतीय मूल के लोगों और छात्रों के खिलाफ हिंसा का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामले में, टोरंटो में एक और भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

Indian Student Killed in Toronto : कनाडा में PHD कर रहे छात्र शिवांक अवस्थी की गोली मारकर हत्या : टोरंटो में भारतीय मूल के लोगों पर बढ़ते हमलों से मचा हड़कंप
X

Indian Student Killed in Toronto : कनाडा में PHD कर रहे छात्र शिवांक अवस्थी की गोली मारकर हत्या : टोरंटो में भारतीय मूल के लोगों पर बढ़ते हमलों से मचा हड़कंप

By UMA

Indian Student Killed in Toronto : टोरंटो (कनाडा) : कनाडा में भारतीय मूल के लोगों और छात्रों के खिलाफ हिंसा का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामले में, टोरंटो में एक और भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान शिवांक अवस्थी के रूप में हुई है, जो टोरंटो विश्वविद्यालय में पीएचडी (डॉक्टरेट) की पढ़ाई कर रहे थे। इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर विदेशी धरती पर भारतीय छात्रों की सुरक्षा पर गहरे सवाल खड़े कर दिए हैं।

Indian Student Killed in Toronto : वारदात और पुलिस की कार्रवाई

टोरंटो पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गोलीबारी की यह घटना हाईलैंड क्रीक ट्रेल और ओल्ड किंग्स्टन रोड के इलाके में हुई। यह क्षेत्र टोरंटो विश्वविद्यालय के स्कारबोरो परिसर के काफी करीब है। मंगलवार को जब पुलिस को गोलीबारी की सूचना मिली, तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे। वहां पुलिस को शिवांक अवस्थी खून से लथपथ मिले। बचाव दल ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन घाव इतने गहरे थे कि उन्हें मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से फरार होने में कामयाब रहा। जांच के दौरान सुरक्षा कारणों से पूरे परिसर (कैंपस) को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था। टोरंटो पुलिस अब इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संदिग्ध की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है।

भारतीय दूतावास ने जताया गहरा दुख

भारतीय वाणिज्य दूतावास ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। दूतावास ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "टोरंटो विश्वविद्यालय के स्कारबोरो परिसर के पास हुई गोलीबारी में एक होनहार भारतीय छात्र शिवांक अवस्थी की मौत की खबर से हम स्तब्ध और दुखी हैं।"

वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों ने बताया कि वे इस कठिन समय में शिवांक के परिवार के साथ लगातार संपर्क में हैं और हर संभव मदद पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके साथ ही, स्थानीय पुलिस और प्रशासन पर भी दबाव बनाया जा रहा है कि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए।

टोरंटो में अपराधों का बढ़ता ग्राफ

कनाडा का टोरंटो शहर अब अपराध के मामले में सुर्खियां बटोर रहा है। टोरंटो सन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शिवांक की हत्या इस साल शहर में हुई 41वीं हत्या है। चौंकाने वाली बात यह है कि पिछले कुछ दिनों के भीतर ही किसी भारतीय नागरिक की जान जाने का यह दूसरा बड़ा मामला है। टोरंटो में लगातार बढ़ रही हिंसा और गोलीबारी की घटनाओं ने वहां रहने वाले प्रवासी भारतीयों और अंतरराष्ट्रीय छात्रों के बीच डर का माहौल पैदा कर दिया है।

कुछ दिन पहले ही हुई थी हिमांशी खुराना की हत्या

शिवांक अवस्थी की हत्या से कुछ दिन पहले ही टोरंटो में एक 30 वर्षीय भारतीय मूल की महिला, हिमांशी खुराना का शव मिला था। उस मामले में भी पुलिस ने हत्या की आशंका जताई थी। पुलिस ने हिमांशी की मौत के मामले में 32 वर्षीय आरोपी अब्दुल गफूरी के खिलाफ पूरे कनाडा में वारंट जारी किया है। बताया जाता है कि आरोपी पीड़िता का परिचित था। एक के बाद एक भारतीय मूल के लोगों को निशाना बनाए जाने की इन घटनाओं ने कनाडा की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठा दिए हैं।

छात्रों और परिवारों में चिंता

भारत से हर साल हजारों छात्र उच्च शिक्षा और बेहतर भविष्य के सपने लेकर कनाडा जाते हैं। लेकिन हाल के वर्षों में वहां बढ़ती आपराधिक गतिविधियों और हेट क्राइम (नफरती अपराध) की आशंकाओं ने माता-पिता की चिंता बढ़ा दी है। शिवांक जैसे होनहार छात्र की मौत ने न केवल एक परिवार का चिराग बुझा दिया है, बल्कि अन्य छात्रों के मन में भी असुरक्षा की भावना पैदा कर दी है।

फिलहाल, शिवांक के शव को भारत लाने की प्रक्रिया और पुलिस जांच दोनों जारी है। टोरंटो पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी के पास इस गोलीबारी से जुड़ी कोई भी जानकारी हो, तो वे तुरंत प्रशासन को सूचित करें।

Next Story