Begin typing your search above and press return to search.

Indian American Leaders: अमेरिकी चुनावों में भारतवंशियों का जलवा! जोहरान ममदानी, गजाला हाशमी और जस जीत सिंह ने रचा इतिहास, हैदराबाद की बेटी बनीं अमेरिका की लेफ्टिनेंट गवर्नर

US Elections 2025: अमेरिका के मेयर और गवर्नर चुनावों में भारतीय मूल के नेताओं की शानदार सफलता। जोहरान ममदानी बने न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर, गजाला हाशमी और जस जीत सिंह ने भी दर्ज की ऐतिहासिक जीत।

Indian American Leaders: अमेरिकी चुनावों में भारतवंशियों का जलवा! जोहरान ममदानी, गजाला हाशमी और जस जीत सिंह ने रचा इतिहास, हैदराबाद की बेटी बनीं अमेरिका की लेफ्टिनेंट गवर्नर
X
By Ragib Asim

Indian American Leaders: अमेरिका में हाल ही में हुए मेयर और गवर्नर चुनावों में डेमोक्रेटिक पार्टी को बड़ी सफलता मिली है। खास बात यह रही कि इस बार भारतीय मूल के कई नेताओं ने शानदार जीत दर्ज की और नई मिसाल कायम की। सबसे ज्यादा चर्चा में रहे न्यूयॉर्क के नए मेयर जोहरान ममदानी, जिन्होंने इतिहास रच दिया। वे न्यूयॉर्क शहर के पहले मुस्लिम, पहले दक्षिण एशियाई मूल के और सबसे युवा मेयर बने हैं।

जोहरान ममदानी: फिल्मकार मीरा नायर के बेटे, न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर
जोहरान ममदानी का जन्म युगांडा के कंपाला में हुआ था। वे मशहूर भारतीय-अमेरिकी फिल्म निर्माता मीरा नायर और कोलंबिया यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर महमूद ममदानी के पुत्र हैं। सात साल की उम्र में वे न्यूयॉर्क चले आए और बाद में अमेरिका की नागरिकता प्राप्त की। 2024 में उन्होंने सीरियाई-अमेरिकी कलाकार रमा दुवाजी से शादी की। डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य ममदानी ने एंड्रयू कुओमो और कर्टिस स्लीवा को हराकर जीत दर्ज की। उनकी जीत को अमेरिका की राजनीति में “नई प्रगतिशील पीढ़ी का आगमन” कहा जा रहा है।
गजाला हाशमी: हैदराबाद की बेटी बनीं अमेरिका की पहली मुस्लिम महिला लेफ्टिनेंट गवर्नर
भारतीय मूल की डेमोक्रेटिक नेता गजाला हाशमी ने वर्जीनिया में लेफ्टिनेंट गवर्नर का चुनाव जीतकर इतिहास रचा है। उन्होंने रिपब्लिकन उम्मीदवार जॉन रीड को हराया। हाशमी का जन्म हैदराबाद में हुआ था और उनके पिता तनवीर हाशमी ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त की थी। वे 2019 में वर्जीनिया सीनेट की पहली मुस्लिम और पहली भारतीय मूल की सीनेटर बनी थीं। अब वे किसी भी अमेरिकी राज्य में चुनी जाने वाली पहली मुस्लिम महिला लेफ्टिनेंट गवर्नर बन गई हैं। गजाला शिक्षा, महिला अधिकारों और धार्मिक स्वतंत्रता के मुद्दों पर अपनी स्पष्ट और प्रगतिशील सोच के लिए जानी जाती हैं।
जस जीत सिंह: पंजाबी सिख मूल के नेता ने जीता हाउस ऑफ डेलीगेट्स चुनाव
भारतीय मूल के जस जीत (जे.जे.) सिंह ने वर्जीनिया के एक जिले से हाउस ऑफ डेलीगेट्स का चुनाव जीतकर भारतीय समुदाय का परचम लहराया है। वे पंजाबी सिख परिवार से हैं और उनके माता-पिता 1970 में भारत से अमेरिका आकर बसे थे। उनके पिता अमर जीत सिंह का जन्म ब्रिटिश भारत के पंजाब (अब पाकिस्तान) के फैसलाबाद में हुआ था, जो विभाजन के बाद हरियाणा आ गए थे। सिंह का जन्म अमेरिका में हुआ और वे शिक्षा, स्थानीय entrepreneurship और सिख समुदाय की सामाजिक पहचान को लेकर सक्रिय हैं।
भारतीय समुदाय की बढ़ती राजनीतिक ताकत
इन तीनों नेताओं की जीत से साफ है कि भारतीय-अमेरिकी समुदाय अब अमेरिकी राजनीति में एक अहम ताकत बन चुका है। 2025 के चुनावों में यह समुदाय न केवल एक्टिव भागीदारी कर रहा है बल्कि अपनी Ideological Diversity और Social Commitment के कारण पूरे अमेरिका में प्रभावशाली भूमिका निभा रहा है।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story