Begin typing your search above and press return to search.

India Israel FTA 2026: भारत–इजरायल रिश्तों में जुड़ा नया मोड़, अब रुपये में होगा द्विपक्षीय व्यापार, 2026 में FTA की तैयारी

India Israel economic relations: भारत और इजरायल के बीच रुपये में व्यापार को बढ़ावा देने के लिए SBI ने बड़ी पहल की है। 2026 में FTA की संभावना, रक्षा सहयोग और आर्थिक रिश्तों की पूरी तस्वीर।

India Israel FTA 2026: भारत–इजरायल रिश्तों में जुड़ा नया मोड़, अब रुपये में होगा द्विपक्षीय व्यापार, 2026 में FTA की तैयारी
X
By Ragib Asim

नई दिल्ली। भारत और इजरायल के बीच रणनीतिक रिश्ते अब कूटनीति से आगे बढ़ कर द्विपक्षीय व्यापार तक जाते दिख रहे हैं। रक्षा सहयोग के बाद अब व्यापार बैंकिंग और इन्वेस्मेंट के लेवल पर दोनों देशों के रिश्ते एक नए चरण में पहुंच गए हैं। इसी कड़ी में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने इजरायल में भारतीय रुपये में द्विपक्षीय व्यापार को आसान बनाने की दिशा में अहम पहल की है। यह कदम ऐसे समय आया है जब 2026 में भारत–इजरायल मुक्त व्यापार समझौते (FTA) की संभावना पर बातचीत तेज हो चुकी है।

रुपये में व्यापार पर क्यों है जोर?

इंटरनेशनल ट्रेड में डॉलर की निर्भरता घटाने और स्थानीय मुद्रा में लेन-देन को बढ़ावा देने की नीति के तहत भारत अपने प्रमुख साझेदार देशों के साथ रुपये में व्यापार को आगे बढ़ा रहा है। इसी पालिसी के तहत इजरायल को भी भागीदार देश के रूप में चुना गया है।

द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक SBI इजरायल के CEO वी मणिवन्नन ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को अपने कॉर्पोरेट ग्राहकों के निर्यात–आयात का भुगतान भारतीय रुपये में करने की अनुमति दी है। इससे भारतीय निर्यातकों को विदेशी मुद्रा जोखिम से राहत मिलेगी और भुगतान प्रक्रिया तेज होगी।

इजरायली संस्थानों के लिए कैसे काम करेगा यह सिस्टम?

इस नई व्यवस्था के तहत इजरायल की कंपनियां भारत से सामान या सेवाएं खरीदने पर भुगतान भारतीय रुपये में करेंगी। यह रकम वोस्त्रो खाते (SRVA) में जमा होगी। तेल अवीव के पास स्थित SBI शाखा ने इन लेन-देन को सुचारु बनाने के लिए सभी जरूरी मंजूरियां दे दी हैं। इसका फायदा यह होगा कि भुगतान में देरी कम होगी, करेंसी कन्वर्जन का खर्च घटेगा, भारत–इजरायल व्यापार ज्यादा स्थिर और अनुमानित बनेगा।

रक्षा सहयोग के साथ आर्थिक साझेदारी

भारत और इजरायल के रिश्ते लंबे समय से रक्षा सहयोग पर टिके हैं। इजरायल भारत को उन्नत हथियार और तकनीक देता रहा है। हाल ही में सूर्यास्त्र रॉकेट सिस्टम देने का फैसला इसी सहयोग की मिसाल है। अब बैंकिंग और व्यापार के जरिए यह रिश्ता संस्थागत मजबूती की ओर बढ़ रहा है।

इजरायल में भारतीय कामगार और SBI की नई भूमिका

इजरायल में इस समय 40,000 से ज्यादा भारतीय कामगार काम कर रहे हैं, खासकर निर्माण और कृषि क्षेत्र में। SBI तेल अवीव शाखा भारतीय कामगारों के लिए भारत में NRI खाते खोलने की सुविधा दे रही है, रुपये में सीधे भारत पैसा भेजने की प्रक्रिया आसान बना रही है, SBI ने 2007 में इजरायल में अपनी शाखा खोली थी, और अब यह शाखा भारत–इजरायल आर्थिक रिश्तों की एक अहम कड़ी बनती जा रही है।

Ragib Asim

Ragib Asim NPG News के समाचार संपादक (News Editor) हैं और पत्रकारिता में 13 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की और ज़मीनी रिपोर्टिंग के बाद डिजिटल मीडिया में रिपोर्टिंग व संपादन किया। जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त Ragib Asim जियो-पॉलिटिक्स, करंट अफेयर्स, राजनीति, अपराध, बिज़नेस, टेक और एवरग्रीन कंटेंट पर काम करते हैं। वे पिछले 8 वर्षों से SEO Specialist के रूप में भी सक्रिय हैं।

Read MoreRead Less

Next Story