Begin typing your search above and press return to search.

Hurricane Otis in Mexico: तूफान ओटिस का कहर, 43 की हुई मौत, 36 लापता...

Hurricane Otis in Mexico: तूफान ओटिस का कहर, 43 की हुई मौत, 36 लापता...
X
By Sandeep Kumar

Hurricane Otis in Mexico: मेक्सिको। उत्तरी अमेरिकी देश मेक्सिको में तूफान ओटिस ने जमकर कहर मचाया है। तूफान की तबाही से 43 लोगों की मौत हो गई है।

मेक्सिको के गुएरेरो राज्य में तूफान ओटिस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है, जबकि 36 लोग अभी भी लापता हैं। राज्य के गवर्नर एवलिन सालगाडो ने रविवार को राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर को फोन पर बताया, "यह अभी शुरूआती आंकड़ा है।"

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, श्रेणी 5 का तूफान ओटिस बुधवार को गुएरेरो के प्रशांत तट पर पहुंचा, जिससे विशेष रूप से मेक्सिको के मुख्य पर्यटन स्थलों में से एक अकापुल्को के समुद्र तटीय रिसॉर्ट में गंभीर क्षति हुई।

राष्ट्रपति ओब्राडोर ने कहा कि राज्य के स्वामित्व वाले संघीय विद्युत आयोग ने अकेले अकापुल्को बंदरगाह में गिरे 10,000 बिजली के खंभों में से 3,211 बिजली के खंभों को वापस खड़ा कर दिया है।

उन्होंने अनुमान लगाया कि गैसोलीन, डीजल और घरेलू गैस जैसे ईंधन की आपूर्ति की गारंटी के लिए अकापुल्को में बिजली आपूर्ति सोमवार रात तक पूरी तरह से बहाल कर दी जाएगी।

इस खतरनाक तूफान ने लोकप्रिय दक्षिणी मेक्सिको पर्यटन स्थल को खंडर में तब्दील कर दिया। एवलिन सालगाडो पिनेडा ने बताया कि मैक्सिकन अधिकारियों ने 340 लोगों को बचाया है। मैक्सिकन सरकार के प्रारंभिक डेटा के अनुसार तूफान ने 2,20,035 घरों को प्रभावित किया है। मेक्सिको के एक अस्पताल के भूतल में पानी भर गया है। लोगों ने बाढ़ की सूचना दी है। वहीं, एक अन्य अस्पताल में इलेक्ट्रोमैकेनिकल उपकरण और औषधीय गैस की आपूर्ति प्रभावित हुई।

मालूम हो कि बीते बुधवार को तूफान ने भयंकर रूप लिया था। प्रशांत महासागर के तट पर स्थित मैक्सिको के अकापुल्को में बीते बुधवार को 165 मील प्रति घंटे (266 किलोमीटर प्रति घंटे) की रफ्तार से आए तूफान से पर्यटन स्थल खंडहर में बदल गया था। तूफान के कारण 220,035 घर प्रभावित हुए हैं। इसके अलावा, क्षेत्र के 80 प्रतिशत होटल क्षतिग्रस्त हो गए हैं।


Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story