Begin typing your search above and press return to search.

Hong Kong Fire: 32 मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग, 44 लोगों की मौत, 300 लापता, सात टावर जलकर खाक

Hong Kong Fire: हांग-कांग के वांग फुक कोर्ट हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग से 44 लोगों की मौत और 300 से ज्यादा लोग लापता. 8 में से 7 टावर आग की चपेट में आए. रेस्क्यू टीम का बड़ा ऑपरेशन जारी.

Hong Kong Fire: 32 मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग, 44 लोगों की मौत, 300 लापता, सात टावर जलकर खाक
X

Hong Kong Fire: 32 मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग, 44 लोगों की मौत, 300 लापता, सात टावर जलकर खाक

By Ragib Asim

Hong Kong Fire: हांग-कांग में बुधवार को हुए एक बड़े हादसे ने पूरे शहर को दहशत में डाल दिया. वांग फुक कोर्ट नाम के विशाल हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में लगी आग ने कुछ ही मिनटों में कई टावरों को अपनी चपेट में लिया. इस हादसे में अब तक 44 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 300 से ज्यादा लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. इस कॉम्प्लेक्स में 4,000 से ज्यादा लोग रहते हैं, जिनमें बड़ी संख्या 65 साल से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों की है.

कैसे शुरू हुई आग?

पहली सूचना बुधवार 26 नवंबर को दोपहर करीब 3 बजे फायर डिपार्टमेंट को मिली. आग वांग चेओंग हाउस नाम की 32 मंजिला इमारत में शुरू हुई, जहां इन दिनों मरम्मत का काम चल रहा था. पूरा टावर बांस की ऊंची स्कैफोल्डिंग से ढका हुआ था, और आग ने सबसे पहले इसी ढांचे को अपनी गिरफ्त में लिया. तेज़ी से जलती बांस की संरचना गिरती गई और आग देखते ही देखते दूसरे टावरों तक फैल गई. कॉम्प्लेक्स के आठ टावर ब्लॉक में से सात पूरी तरह आग की चपेट में आ गए.

दमकलकर्मियों की बड़ी चुनौती

हादसे की गंभीरता का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि आग बुझाने के लिए 128 फायर ट्रक, 57 एंबुलेंस और करीब 888 रेस्क्यू टीम सदस्य मौके पर भेजे गए. लेकिन ऊपरी मंजिलों तक पहुँचना बेहद मुश्किल हो गया. अंदर का तापमान इतना ज्यादा था कि दमकलकर्मियों को बार-बार पीछे हटना पड़ा. कई लोग अपने घरों में ही फंस गए, जिन्हें सलाह दी गई कि दरवाजे-खिड़कियाँ बंद कर गीले कपड़ों और टेप से सील कर लें, ताकि धुआं अंदर न आए.

लापता लोगों की तलाश जारी

अधिकारियों के मुताबिक, मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि कई फ्लैट्स तक अभी पहुंच बनाना संभव नहीं हुआ है. लापता लोगों में बुजुर्ग, बच्चे और मरम्मत कार्य में लगे कुछ कर्मचारी भी शामिल हैं. रेस्क्यू टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई हैं.

अधिकारियों ने आग की असली वजह पर जांच शुरू कर दी है. शुरुआती संकेत बताते हैं कि मरम्मत के दौरान बनी बांस की स्कैफोल्डिंग आग फैलने की सबसे बड़ी वजह बनी. विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की संरचना कई बार आग को तेज़ी से फैलाने का माध्यम बन जाती है.

Ragib Asim

Ragib Asim NPG News के समाचार संपादक (News Editor) हैं और पत्रकारिता में 13 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की और ज़मीनी रिपोर्टिंग के बाद डिजिटल मीडिया में रिपोर्टिंग व संपादन किया। जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त Ragib Asim जियो-पॉलिटिक्स, करंट अफेयर्स, राजनीति, अपराध, बिज़नेस, टेक और एवरग्रीन कंटेंट पर काम करते हैं। वे पिछले 8 वर्षों से SEO Specialist के रूप में भी सक्रिय हैं।

Read MoreRead Less

Next Story