British Airways Flight Death: लंदन से फ्रांस जा रही ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट में महिला यात्री की मौत, जानिए क्या हुआ
British Airways Flight Death: लंदन से नीस जा रही ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट में सवार 73 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई।
British Airways Flight Death: लंदन से नीस जा रही ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट में सवार 73 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। साथी यात्री उस समय चिंतित हो गए, जब बुजुर्ग महिला को काफी जगाने पर भी वह नहीं उठीं, जिसके बाद उन्होंने क्रू टीम को इसकी जानकारी दी।
क्रू टीम ने पैरामेडिक्स को सूचित किया, जिन्होंने महिला को जगाने के लिए काफी कोशिश की, लेकिन सब व्यर्थ रहा। फ्रांसीसी समाचार आउटलेट 'द कनेक्सियन' ने बताया कि महिला को रात 10 बजे मृत घोषित कर दिया गया और संदेह है कि उसकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई।
महिला की मौत हवा में ही हो गई थी लेकिन यात्री को इसका एहसास फ्लाइट के लैंड होने के बाद हुआ। मौत की पुष्टि करते हुए ब्रिटिश एयरवेज ने डेली मेल को बताया, "दुख की बात है कि लंदन हीथ्रो से नीस की उड़ान में एक यात्री की मौत हो गई। इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं यात्री के परिवार के साथ हैं।"