Fauda Web Series: FAUDA वेब सीरीज के Matan Meir की गाजा में मौत, हमास आतंकी के खिलाफ लड़ रहे थे जंग
Fauda Web Series: इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने रविवार को कहा कि पॉपुलर इजरायल वेब सीरीज 'फौदा' के स्टार मातन मीर (38) गाजा में हमास के खिलाफ लड़ते हुए मारे गए हैं।
इजराइल रक्षा बलों (IDF) और गाजा पट्टी स्थित हमास लड़ाकों के बीच बीते कई सप्ताह से संघर्ष जारी है, और अब तक इस लड़ाई में हजारों की संख्या में लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस लिस्ट में अब पॉपुलर इजराइली टीवी सीरीज ‘फौदा’ (Fauda) के एक प्रोडक्शन क्रू मेंबर का भी नाम जुड़ गया है, जिनका हमास के साथ संघर्ष के दौरान निधन हो गया. ‘फौदा’ के प्रोडक्शन क्रू मेंबर और IDF के सार्जेंट मेजर जनरल (रिजर्विस्ट) 38 वर्षीय मटन मीर (Matan Meir ) ने फिलिस्तीन के ग्रुप हमास से लोहा लेते हुए अपनी जान गंवा दी. जेरूसलम पोस्ट ने बताया कि ओडेम के रहने वाले और ब्रिगेड 551 की बटालियन 697 में सेवारत मटन मीर तीन अन्य सैनिकों के साथ उत्तरी गाजा पट्टी में युद्ध में मारे गए. वो बेइत हनून में एक मस्जिद के पास ट्रैपेड टनल (Booby-Trapped Tunnel) में गिरने से मारे गए थे.
मटन मीर (Matan Meir Death) ने ‘Fauda’ के सभी चार सीजन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जहां वो प्रोडक्शन के काम के अलावा टीवी सीरीज में इस्तेमाल किए गए वाहनों की देखरेख की जिम्मेदारी भी संभालते थे. उनकी अचानक मौत पर फौदा कलाकारों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्हें अपनी भावुक श्रद्धांजलि दी है. एक ट्वीट में ‘Fauda’ की टीम ने मटन मीर के काम और उनकी हिम्मत पर चर्चा की और उन्हें टीवी सीरीज फैमिली के एक महत्वपूर्ण सदस्य के रूप में स्वीकार किया. Fauda के ऑफिसियल X अकाउंट पर लिखा मीर के निधन की जानकारी दी गई.
ट्वीट में लिखा है, ‘हमें यह बताते हुए दुख हो रहा है कि हमारे फौदा परिवार के सदस्यों में से एक, मटन मीर, गाजा में कार्रवाई में मारे गए. मटन सबसे खास क्रू मेंबर थे. उन्हें खोने के बाद कलाकार और क्रू बेहद दुखी और सदमे में हैं. हम मटन के परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं, भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.’ बता दें कि मटन मीर, जिन्होंने आईडीएफ की 551वीं ब्रिगेड की 697वीं बटालियन में सेवा की थी, उन्होंने ने Fauda के अलावा ‘द कॉप्स’ सहित कई टेलीविजन शो के निर्माण में भी योगदान दिया था. सीरीज के स्टार लियोर रेज ने मीर को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें गोल्डन हार्ट वाला व्यक्ति बताया, जो हर किसी की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते थे.