Begin typing your search above and press return to search.

Fabergé Egg Auction: 273 करोड़ में बिका दुनिया का सबसे महंगा ‘अंडा’,ऑक्शन में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, पढ़ें क्या है खासियत

Fabergé Egg Sold: रूस के शाही परिवार का 4,500 हीरों से सजा फैबर्जे अंडा लंदन में 273 करोड़ रुपये में बिका। जानें इसका इतिहास, डिजाइन और नीलामी की खास बातें।

Fabergé Egg Auction: 273 करोड़ में बिका दुनिया का सबसे महंगा ‘अंडा’,ऑक्शन में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, पढ़ें क्या है खासियत
X

Fabergé Egg Auction: 273 करोड़ में बिका दुनिया का सबसे महंगा ‘अंडा’,ऑक्शन में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, पढ़ें क्या है खासियत

By Ragib Asim

Fabergé Egg Auction: आमतौर पर एक अंडा 6 से 10 रुपये में मिल जाता है, लेकिन 2 दिसंबर को बिके एक अंडे ने दुनिया के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। यह अंडा कोई साधारण नहीं, बल्कि रूस के शाही परिवार का हीरा-जड़ित क्रिस्टल फैबर्जे एग है, जो लंदन में हुई एक भव्य नीलामी में 2.29 करोड़ पाउंड (करीब 273 करोड़ रुपये) में बिका। इसे अब तक के सबसे महंगे Fabergé Eggs में से एक माना जा रहा है। यह अंडा अपनी कला, इतिहास और कीमती रत्नों के कारण इतना विशेष है कि इसे जौहरी कला की सबसे खूबसूरत कृतियों में से एक कहा जाता है।

4,500 हीरों से सजा, 1913 में रूसी सम्राट ने कराई थी बनवाई

इस दुर्लभ अंडे की नीलामी लंदन के Christie's Auction House ने की, हालांकि खरीदार का नाम उजागर नहीं किया गया है। यह अंडा रूस के अंतिम सम्राट जार निकोलस द्वितीय ने अपनी मां मारिया फियोदोरोव्ना के लिए साल 1913 में बनवाया था। सिर्फ 8.2 सेंटीमीटर (3.2 इंच) ऊंचा यह अंडा बाहर से प्लैटिनम, क्रिस्टल और 4,500 चमकदार हीरों से सजाया गया है। इसे महान जौहरी कार्ल फैबर्जे द्वारा तैयार किया गया था। इससे पहले यह अंडा 2007 में भी नीलाम हुआ था, तब इसकी कीमत 8.9 मिलियन पाउंड (106 करोड़ रुपये से अधिक) थी, यानी अब कीमत दोगुने से भी अधिक बढ़ गई है।

कैसे बना यह कीमती अंडा? अंदर छिपा है सफेद क्वार्ट्ज का अनोखा फूल

इस कलाकृति का डिजाइन सेंट पीटर्सबर्ग की एक प्रसिद्ध आभूषण कंपनी की केवल दो महिला कारीगरों में से एक अल्मा थेरेसिया पिहल ने तैयार किया था। अंडे के बाहरी हिस्से में गुलाब के आकार के हीरे जड़े हुए हैं। इसे खोलने पर अंदर एक बेहद खूबसूरत सफेद क्वार्ट्ज फूलों की टोकरा (Basket of Flowers) दिखाई देती है, जो इसके शिल्प को और भी दुर्लभ और मूल्यवान बनाती है।

रोमानोव परिवार के लिए बनाए गए थे सिर्फ 50 फैबर्जे अंडे

फैबर्जे परिवार ने रूस के शाही रोमानोव राजवंश के लिए साल 1885 से 1917 तक कुल 50 शाही अंडे बनाए थे। इनमें से सिर्फ 7 अंडे ही निजी कलेक्टर्स के पास हैं, बाकी या तो संग्रहालयों में रखे हैं या समय के साथ लापता हो चुके हैं। यही वजह है कि इन अंडों की कीमत दुनिया भर में आसमान छूती रहती है और नीलामियों में ये करोड़ों में बिकते हैं।

Christie’s Jewellery Auction ने बनाए रिकॉर्ड, 759 करोड़ की कमाई

इस अंडे से पहले भी Christie’s ने जून 2024 में आभूषण बाजार में तहलका मचा दिया था। उस समय हुई नीलामी में प्राकृतिक हीरों और दुर्लभ रत्नों से जड़ी कई कलाकृतियों के कारण 759 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड-ब्रेकिंग बिक्री हुई थी। इस तरह Christie’s लगातार दुनिया की सबसे बड़ी और प्रतिष्ठित नीलामी संस्थाओं में शामिल बना हुआ है।

Ragib Asim

Ragib Asim is a senior journalist and news editor with 13+ years of experience in Indian politics, governance, crime, and geopolitics. With strong ground-reporting experience in Uttar Pradesh and Delhi, his work emphasizes evidence-based reporting, institutional accountability, and public-interest journalism. He currently serves as News Editor at NPG News.

Read MoreRead Less

Next Story