Begin typing your search above and press return to search.

Macron Slapped Viral Video: राष्ट्रपति को पत्नी ने मारा थप्पड़! वियतनाम दौरा के दौरान हुआ कांड, शर्मनाक वीडियो हुआ वायरल!

Emmanuel Macron Slap Viral Video: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का वियतनाम दौरा इन दिनों राजनीति से ज़्यादा एक वायरल वीडियो की वजह से सुर्खियों में है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो ने दुनियाभर के लोगों का ध्यान खींच लिया है......

Macron Slapped Viral Video: राष्ट्रपति को पत्नी ने मारा थप्पड़! वियतनाम दौरा के दौरान हुआ कांड, शर्मनाक वीडियो हुआ वायरल!
X
By Ragib Asim

Emmanuel Macron Slap Viral Video: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का वियतनाम दौरा इन दिनों राजनीति से ज़्यादा एक वायरल वीडियो की वजह से सुर्खियों में है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो ने दुनियाभर के लोगों का ध्यान खींच लिया है, जिसमें मैक्रों की पत्नी ब्रिगिट मैक्रों उन्हें सबके सामने थप्पड़ मारती नजर आ रही हैं। यह दृश्य वियतनाम में विमान से उतरते वक्त कैमरे में कैद हुआ।

वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही विमान का दरवाज़ा खुला, ब्रिगिट सबसे पहले बाहर निकलती हैं और कुछ ही सेकंड में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के चेहरे पर दोनों हाथों से थप्पड़ जड़ देती हैं। राष्ट्रपति कुछ पलों के लिए स्तब्ध नजर आते हैं लेकिन फिर सामान्य होते हुए लोगों की ओर मुस्कुरा कर हाथ हिलाते हैं। ब्रिगिट कुछ क्षणों तक विमान के दरवाजे के पीछे खुद को कैमरे से छुपाती नजर आती हैं, जिससे माहौल और भी रहस्यमय हो जाता है।

जब दोनों विमान की सीढ़ियों से नीचे उतरने लगते हैं, तो राष्ट्रपति मैक्रों उनके हाथ की ओर बढ़ते हैं, लेकिन ब्रिगिट उनका हाथ थामने से साफ इनकार कर देती हैं। यह छोटा सा क्षण सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह फैल गया और लोग तरह-तरह की अटकलें लगाने लगे।

Elysee Palace की सफाई और अंदरूनी सूत्रों का बयान

इस वीडियो के वायरल होते ही फ्रांस का राष्ट्रपति भवन Elysee Palace पहले तो इसे फर्जी करार देने की कोशिश करता दिखा। लेकिन जब फ्रेंच मीडिया, खासकर BFMTV ने वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि की, तब एक बयान जारी कर हल्के-फुल्के अंदाज में सफाई दी गई।

राष्ट्रपति कार्यालय से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया कि यह सिर्फ एक "आपसी नोकझोंक" थी, और इसमें किसी तरह की गंभीर बात नहीं थी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस निजी पल को गलत संदर्भ में लिया जा रहा है और इसे तूल नहीं देना चाहिए।

रिश्ते की अनोखी कहानी भी बनी चर्चा का विषय

इस घटना के बाद एक बार फिर लोगों की दिलचस्पी मैक्रों और ब्रिगिट के अनोखे रिश्ते में जाग गई। बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि ब्रिगिट मैक्रों, इमैनुएल मैक्रों से 24 साल बड़ी हैं, और एक समय पर उनकी ड्रामा टीचर भी रही हैं। जब मैक्रों किशोर थे, उस वक्त ब्रिगिट की बेटी उनकी क्लासमेट थी।

इमैनुएल मैक्रों ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने किशोर अवस्था में ही तय कर लिया था कि वह ब्रिगिट से ही शादी करेंगे — और उन्होंने ऐसा किया भी। ये रिश्ता समय-समय पर मीडिया की नजरों में आता रहा है, लेकिन इस बार का वीडियो कुछ ज्यादा ही सनसनीखेज बन गया।

मैक्रों का दौरा जारी, पर चर्चा वीडियो की

फ्रांस के राष्ट्रपति इस समय दक्षिण-पूर्व एशिया के दौरे पर हैं, जिसमें वियतनाम, इंडोनेशिया और सिंगापुर शामिल हैं। हालांकि, इस उच्चस्तरीय दौरे की कूटनीतिक बातों से ज्यादा ध्यान इस वायरल थप्पड़ वीडियो पर जा रहा है। सोशल मीडिया पर मीम्स, व्यंग्य और चर्चाओं का दौर जारी है। फिलहाल Elysee Palace इस मुद्दे को शांत करने में लगा है, लेकिन इंटरनेट की दुनिया में एक बार जो वायरल हो गया, उसे भुलाना आसान नहीं।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story