Begin typing your search above and press return to search.

Elon Musk Vs Trump: DOGE छोड़ते ही Elon Musk ने किया ट्रंप पर ऐसा खुलासा! किया ट्रंप का चौंकाने वाला पर्दाफाश! जानकर दंग रह जाएंगे!

Elon Musk Donald Trump latest news: दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका की राजनीति में भूचाल तब आ गया, जब टेस्ला और X (पहले ट्विटर) के मालिक एलन मस्क ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दे दिया।

Elon Musk Vs Trump: DOGE छोड़ते ही Elon Musk ने किया ट्रंप पर ऐसा खुलासा! किया ट्रंप का चौंकाने वाला पर्दाफाश! जानकर दंग रह जाएंगे!
X
By Ragib Asim

Elon Musk Donald Trump latest news: दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका की राजनीति में भूचाल तब आ गया, जब टेस्ला और X (पहले ट्विटर) के मालिक एलन मस्क ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दे दिया। मस्क ने सीधे-सीधे कहा- "मेरे बिना ट्रंप कभी चुनाव नहीं जीत सकते थे!" इस एक बयान ने अमेरिका की सियासत में ऐसा भूचाल ला दिया है, जिसे अब थाम पाना मुश्किल लग रहा है।

ट्रंप की 'निराशा' और मस्क का 'प्रहार'

गुरुवार को ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मस्क को लेकर अपनी नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा- “एलन और मेरे रिश्ते पहले अच्छे थे, लेकिन अब पता नहीं, वो रहेंगे या नहीं। उन्होंने मेरे बारे में कभी बुरा नहीं कहा, पर मैं बहुत निराश हूं। मैंने उनकी बहुत मदद की थी।” इस बयान के कुछ घंटे बाद ही मस्क ने भी पलटवार करते हुए एक्स (X) पर पोस्ट किया- “अगर मैं साथ न होता तो ट्रंप चुनाव हार जाते।” अब सवाल सिर्फ एक निजी रिश्ते का नहीं, बल्कि दो महाशक्तिशाली शख्सियतों की राजनीतिक लड़ाई का बन चुका है।

DOGE छोड़कर राजनीति से हुए अलग

एलन मस्क पहले भी ट्रंप प्रशासन का समर्थन करते रहे हैं। पर जैसे ही उन्होंने DOGE से दूरी बनाई और अपना फोकस इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और स्पेस टेक्नोलॉजी पर किया, वैसे-वैसे उनका ट्रंप से मोहभंग होता गया। बताया जा रहा है कि ट्रंप सरकार द्वारा ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल) सब्सिडी खत्म करने का प्रस्ताव ही वह टर्निंग पॉइंट था, जहां से रिश्तों में दरार आई। मस्क को लगा कि ये सीधा उनके बिज़नेस इंटरेस्ट पर हमला है।

‘मैं मस्क के बिना भी जीत जाता’: ट्रंप का दावा

ट्रंप ने दावा किया कि “मैं पेनसिलवेनिया मस्क के बिना भी जीत जाता। बहुत बड़े अंतर से!” लेकिन मस्क ने इस दावे को 'हास्यास्पद' करार दिया और कहा- "सच ये है कि सोशल मीडिया, टेक्नोलॉजी और पब्लिक सेंटिमेंट को मैंने जिस तरह ट्रंप के पक्ष में मोड़ा, वो उनके लिए गेम चेंजर था।" ट्रंप को मस्क की बातों से इतनी तकलीफ़ हुई कि उन्होंने कह दिया- “मस्क अब सिर्फ शिकायत कर रहे हैं क्योंकि हमने EV क्रेडिट को हटा दिया है। जब तक उनका काम चलता रहा, वे मेरे गुण गाते थे।”

'मुझे लगता है मस्क को DOGE की याद आती है' – ट्रंप का ताना

प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने चुटकी लेते हुए कहा- "उन्होंने DOGE में कड़ी मेहनत की थी, शायद उन्हें अब वो दिन याद आते हैं।" इसी एक वाक्य से साफ हो गया कि यह सिर्फ नीतियों का टकराव नहीं, बल्कि ईगो की जंग बन चुकी है।

क्या फिर साथ आएंगे ट्रंप और मस्क?

फिलहाल इसकी संभावना बेहद कम नजर आती है। ट्रंप की राजनीति अब मस्क के टेक्नोलॉजी विज़न से अलग हो चुकी है। वहीं मस्क ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि अगर अमेरिका को भविष्य में आगे ले जाना है, तो उसे नए नेतृत्व और नई सोच की ज़रूरत है- शायद वह ट्रंप नहीं।

Ragib Asim

Ragib Asim-रागिब असीम एक अनुभवी पत्रकार हैं, जो वर्तमान में एनपीजी न्यूज (डिजिटल) में न्यूज़ एडिटर के पद पर कार्यरत हैं। बिहार के बेतिया में जन्मे और पले-बढ़े रागिब ने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की, जिसके बाद उन्होंने डिजिटल मीडिया की ओर सफलतापूर्वक रुख किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 10 वर्षों से भी अधिक का अनुभव प्राप्त है, विशेष रूप से न्यू मीडिया में उनकी गहरी पकड़ है। अपने करियर के दौरान उन्होंने हिंदुस्तान समाचार, न्यूज़ ट्रैक, जनज्वर और स्पेशल कवरेज न्यूज़ हिंदी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में कार्य किया है। विज्ञान, भू-राजनीति, अर्थव्यवस्था और समसामयिक विषयों में उनकी विशेष रुचि है। रागिब असीम सटीक, तथ्यपरक और पठनीय कंटेंट के माध्यम से अपने पाठकों को गुणवत्तापूर्ण पत्रकारिता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Read MoreRead Less

Next Story