Begin typing your search above and press return to search.

Elon Musk x Sold: एलन मस्क ने X को बेचा, 33 अरब डॉलर में हुई डील, जानिए कौन बना खरीदार?

Elon Musk x Sold: अमेरिकी अरबपति और टेक दिग्गज एलन मस्क ने अपनी सोशल मीडिया कंपनी X को अपनी ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी xAI को 33 अरब डॉलर में बेच दिया है।

Elon Musk x Sold: एलन मस्क ने X को बेचा, 33 अरब डॉलर में हुई डील, जानिए कौन बना खरीदार?
X
By Ragib Asim

Elon Musk x Sold: अमेरिकी अरबपति और टेक दिग्गज एलन मस्क ने अपनी सोशल मीडिया कंपनी X को अपनी ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी xAI को 33 अरब डॉलर में बेच दिया है। यह सौदा एक ऑल-स्टॉक ट्रांजैक्शन के रूप में हुआ, जिसकी घोषणा मस्क ने शुक्रवार को X पर की। इस डील में xAI का मूल्यांकन 80 अरब डॉलर और X का 33 अरब डॉलर आंका गया है। मस्क ने 2022 में ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा था, जिसे बाद में रीब्रांड कर X नाम दिया गया। अब इस मर्जर के साथ मस्क अपनी दो बड़ी कंपनियों को एक नई दिशा दे रहे हैं।

X और xAI का मर्जर: क्या है मकसद?

मस्क ने X पर लिखा, "xAI और X का भविष्य आपस में जुड़ा हुआ है। इस सौदे से xAI की उन्नत AI तकनीक और X की विशाल यूजर पहुंच का मेल होगा, जो जबरदस्त संभावनाएं खोलेगा।" उनका कहना है कि यह मर्जर अरबों लोगों को स्मार्ट और प्रभावी अनुभव देगा, साथ ही "सच्चाई की खोज और ज्ञान को बढ़ाने" के मिशन को आगे ले जाएगा। मस्क ने xAI को 2023 में लॉन्च किया था, और अब ये कंपनी अपने चैटबॉट Grok के जरिए X प्लेटफॉर्म पर पहले से ही सक्रिय है।

2022 में ट्विटर खरीदने के बाद मस्क ने बड़े बदलाव किए। उन्होंने कर्मचारियों की संख्या में 80% तक कटौती की, हेट स्पीच और गलत सूचना से जुड़ी नीतियों में बदलाव किया, और यूजर वेरिफिकेशन सिस्टम को नया रूप दिया। हालांकि, इन फैसलों से कई विज्ञापनदाताओं ने X से दूरी बना ली थी, लेकिन हाल के महीनों में मस्क की ट्रंप प्रशासन में बढ़ती भूमिका के बाद हालात सुधरे हैं।

ट्रंप प्रशासन से इस्तीफा

मस्क ने यह भी ऐलान किया कि वह मई 2025 में डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन से इस्तीफा दे देंगे। उन्हें 130 दिनों के लिए "स्पेशल गवर्नमेंट एम्प्लॉयी" के तौर पर नियुक्त किया गया था। मस्क डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) के प्रमुख थे, जहां उन्होंने अमेरिकी सरकार के खर्च में 1 ट्रिलियन डॉलर की कटौती करवाने में अहम भूमिका निभाई। फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में मस्क ने कहा, "यह सरकारी खर्च में एक क्रांति है। अमेरिकी क्रांति के बाद यह सबसे बड़ा बदलाव हो सकता है। इससे अमेरिका पहले से कहीं मजबूत होगा।"

डील का असर

X की वैल्यू: मस्क ने 44 अरब डॉलर में ट्विटर खरीदा था, लेकिन इसके बाद इसकी वैल्यू घटी थी। अब 33 अरब डॉलर की वैल्यूएशन (12 अरब डॉलर कर्ज घटाने के बाद) पिछले कुछ महीनों में सुधार का संकेत देती है।

  • xAI की ताकत: xAI की वैल्यूएशन 80 अरब डॉलर तक पहुंचना इसे AI इंडस्ट्री में OpenAI जैसे दिग्गजों के करीब लाता है।
  • मस्क का विजन: दोनों कंपनियों के डेटा, मॉडल और तकनीक को मिलाकर मस्क AI-संचालित सोशल मीडिया का नया रूप देना चाहते हैं।

मस्क का यह कदम उनकी कंपनियों को एकजुट करने की रणनीति का हिस्सा है। xAI पहले से ही X के डेटा का इस्तेमाल Grok को ट्रेन करने के लिए कर रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह मर्जर X को तकनीकी रूप से और मजबूत करेगा, लेकिन यूजर्स के लिए तुरंत कोई बड़ा बदलाव नहीं दिखेगा। दूसरी ओर, ट्रंप प्रशासन छोड़ने के बाद मस्क अपने बिजनेस साम्राज्य- टेस्ला, स्पेसएक्स, xAI और X पर ज्यादा ध्यान दे सकते हैं।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story