Russia Earthquake Update: धरती फटी, समंदर से निकली तबाही, रूस में 8.8 तीव्रता का आया भूकंप, जापान भी हाई अलर्ट, जानिए अब तक क्या हुआ
Russia Earthquake Update: रूस के सुदूर पूर्वी कामचटका प्रायद्वीप में बुधवार तड़के 8.8 तीव्रता का भयानक भूकंप आया, जिसके कुछ ही देर बाद 13 फीट तक ऊंची सुनामी लहरें उठीं और तटवर्ती इलाकों में तबाही मचाने लगीं। यह भूकंप 1952 के बाद सबसे शक्तिशाली बताया जा रहा है।

(प्रतीकात्मक फोटो)
Russia Earthquake Update: रूस के सुदूर पूर्वी कामचटका प्रायद्वीप में बुधवार तड़के 8.8 तीव्रता का भयानक भूकंप आया, जिसके कुछ ही देर बाद 13 फीट तक ऊंची सुनामी लहरें उठीं और तटवर्ती इलाकों में तबाही मचाने लगीं। यह भूकंप 1952 के बाद सबसे शक्तिशाली बताया जा रहा है।
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक, यह भूकंप एक उथली डेप्थ ऑफ़ फ़ील्ड से महज 19.3 किलोमीटर में आया था। इसका केंद्र पेत्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की से 125 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में था, जो अवाचा खाड़ी के किनारे बसा 1.65 लाख की आबादी वाला शहर है।
कामचटका में 13 फीट ऊंची सुनामी, जापान में भी असर
रूसी समाचार एजेंसी TASS और रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, कामचटका के कुछ हिस्सों में 3-4 मीटर (10-13 फीट) ऊंची लहरें नोट की गई हैं। वहीं, जापान के होक्काइडो द्वीप के उत्तरी तट पर भी 30 सेमी ऊंची सुनामी टकराई। जापान के मौसम विभाग ने आगाह किया है कि अगली लहरें इससे कहीं ज़्यादा ऊंची हो सकती हैं। अधिकारियों ने ओसाका के दक्षिण में वाकायामा तक के क्षेत्रों में भी 3 मीटर तक की लहरों की चेतावनी दी है। तटीय इलाकों को खाली कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए तबाही के वीडियो
रूस और जापान में भूकंप और सुनामी की तबाही के वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में लोग घरों से नंगे पांव भागते दिख रहे हैं। कई घरों की दीवारें फट गईं, खिड़कियों के शीशे टूट गए, और बिजली तथा मोबाइल सेवाएं ठप हो गई हैं। पेत्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की में अफरा-तफरी का माहौल है, जहां कारें सड़कों पर हिलती दिखीं और इमारतों की बालकनियां हिल रहीं थी। लोगों को तुरंत खुले स्थानों की ओर भागते देखा गया।
अब तक के बड़े अपडेट
- रूस में 8.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप
- 13 फीट तक उठीं सुनामी की लहरें, कामचटका सबसे ज्यादा प्रभावित
- जापान में भी सुनामी की दस्तक, संभावित बड़े खतरे की चेतावनी
- बिजली और संचार सेवाएं बाधित, रेस्क्यू ऑपरेशन तेज़
