Begin typing your search above and press return to search.

Colombia President Candidate Miguel Uribe: लोकतंत्र पर बड़ा हमला, नाबालिग ने राष्ट्रपति उम्मीदवार को सरेआम मारी गोली, देंखे VIDEO

Colombia President Candidate Miguel Uribe: कोलंबिया में लोकतंत्र एक बार फिर हिंसा में कांप उठा, जब राष्ट्रपति पद के प्रबल दावेदार मिगुएल उरीबे टर्बे पर चुनावी रैली के दौरान जानलेवा हमला हुआ. राजधानी बोगोटा के फोंटिबोन इलाके में हुए इस हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया. उरीबे की हालत गंभीर है और वे अस्पताल में जिंदगी से लड़ रहे हैं. हैरानी की बात यह रही कि हमलावर महज 15 साल का नाबालिग था, जिसे मौके पर ही पकड़ लिया गया. घटना का विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Colombia President Candidate Miguel Uribe: लोकतंत्र पर बड़ा हमला, नाबालिग ने राष्ट्रपति उम्मीदवार को सरेआम मारी गोली, देंखे VIDEO
X
By Anjali Vaishnav

Colombia President Candidate Miguel Uribe: कोलंबिया में लोकतंत्र एक बार फिर हिंसा में कांप उठा, जब राष्ट्रपति पद के प्रबल दावेदार मिगुएल उरीबे टर्बे पर चुनावी रैली के दौरान जानलेवा हमला हुआ. राजधानी बोगोटा के फोंटिबोन इलाके में हुए इस हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया. उरीबे की हालत गंभीर है और वे अस्पताल में जिंदगी से लड़ रहे हैं. हैरानी की बात यह रही कि हमलावर महज 15 साल का नाबालिग था, जिसे मौके पर ही पकड़ लिया गया. घटना का विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

क्या है पूरा मामला

साउथ अमेरिका का देश कोलंबिया एक बार फिर दहशत में है. शनिवार की शाम कोलंबिया की राजधानी बोगोटा के एक भीड़भाड़ वाले पार्क में, जब 39 वर्षीय नेता मिगुएल उरीबे टर्बे जोश से अपनी बात कह रहे थे, तभी अचानक गोलियों की आवाज आई, मंच पर खड़े मिगुएल जमीन पर गिर पड़े. लोगों ने पहले सोचा कोई पटाखा फूटा है, लेकिन देखते ही देखते गोली लगी है का शोर मच गया .

रैली शांतिपूर्ण चल रही थी. चुनाव का मौसम अभी दूर था लेकिन माहौल गर्म था. मिगुएल विपक्ष के लोकप्रिय चेहरे थे तेज-तर्रार, युवा और साफ़ छवि वाले. वे सत्ता में रहने वाले वामपंथी सरकार की नीतियों के कड़े आलोचक रहे हैं.

नाबालिग ने किया हमला

वहां मौजूद लोगों के मुताबिक, हमलावर 15 साल का एक किशोर था, जिसने बेहद नजदीक से फायर किया. दो गोलियां मिगुएल की पीठ में और एक सिर के पास लगी. हमलावर को मौके पर ही पकड़ लिया गया. घायल मिगुएल को तुरंत पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया. ऑपरेशन थिएटर में टीम मिगुएल की जान बचाने में जुट गई. देर रात तक चली सर्जरी का पहला फेज पूरा हो गया है पर हालात अब भी नाजुक है.

राष्ट्रपति और पूर्व राष्ट्रपति का बयान

हमले के बाद राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने बयान देते हुए कहा कि यह सिर्फ मिगुएल पर हमला नहीं था, यह कोलंबिया के लोकतंत्र पर सीधा हमला था. उन्होंने हमलावरों की जांच में सुरक्षा एजेंसियों को हर पहलू से जांच के निर्देश दिए. पूर्व राष्ट्रपति अल्वारो उरीबे ने कहा मिगुएल हमारे देश की आशा हैं. हम ऐसी राजनीति को कभी स्वीकार नहीं करेंगे, जहां असहमति की आवाज को बंदूक से दबाया जाए.

कौन हैं मिगुएल

मिगुएल का जन्म एक राजनीतिक परिवार में हुआ था, साथ ही हिंसा का सामना उन्होंने बचपन से किया. उनकी माँ डायना टर्बे, 90 के दशक की एक निर्भीक पत्रकार थीं. वह ड्रग माफिया के खिलाफ खुलकर लिखती थीं. 1991 में, पाब्लो एस्कोबार के कार्टेल ने उन्हें किडनैप किया. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान उनकी जान चली गई. मिगुएल के दादा जूलियो सीजर टर्बे, 1978 से 1982 तक कोलंबिया के राष्ट्रपति रहे. मिगुएल इसी विरासत को आगे बढ़ा रहे थे लेकिन एक आधुनिक सोच के साथ. मिगुएल हार्वर्ड में पढ़े, लॉस एंडीज यूनिवर्सिटी से प्रशिक्षित हुए साथ ही राजनीति को साफ़ और पारदर्शी बनाना चाहते थे.

Next Story