Begin typing your search above and press return to search.

Colombia Plane Crash: बड़ा विमान हादसा: लैंडिंग से पहले क्रैश हुआ विमान, सांसद समेत 15 लोगों की मौत

Colombia Plane Crash: कोलंबिया में एक बड़ा प्लेन हादसा हुआ है. वेनेजुएला बॉर्डर के पास ट्विन-प्रोपेलर विमान क्रैश हो (Colombia Plane Crash) गया. हादसे में 15 लोगों की मौत हो गयी.

Colombia Plane Crash
X

Colombia Plane Crash

By Neha Yadav

Colombia Plane Crash: कोलंबिया: बुधवार को महाराष्ट्र के बारामती में हुए विमान हादसे में जहां महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की मौत हो गयी. साथ ही और भी 4 लोगों की जान चली गयी. इसी बीच कोलंबिया में एक बड़ा प्लेन हादसा हुआ है. वेनेजुएला बॉर्डर के पास ट्विन-प्रोपेलर विमान क्रैश हो (Colombia Plane Crash) गया. हादसे में 15 लोगों की मौत हो गयी. जिसमे एक कोलंबियाई सांसद भी शामिल है.

जानकारी के मुताबिक़, सैटेना एयरलाइंस का ट्विन-प्रोपेलर विमान बीचक्राफ्ट 1900D 15 लोगों को लेकर ओकाना जा रहा था. विमान में कुल 13 यात्री और दो चालक दल के सदस्य मौजूद थे. विमान ने कोलंबिया के बॉर्डर शहर कुकुटा से बुधवार सुबह 11:42 बजे उड़ान भरी थी.

लैंडिंग से पहले विमान का संपर्क टूटा

इसी बीच वेनेजुएला सीमा के पास एक पहाड़ी इलाके में लैंडिंग से मात्र 11 मिनट पहले विमान का संपर्क टूट गया. वह चेंज लापता हो गया. जिसके बाद तलाशी अभियान चलाया गया. विमान का आखिरी रडार संपर्क 'कैटटुम्बो' (Catatumbo) क्षेत्र के ऊपर दर्ज किया गया.

सांसद समेत 15 लोगों की मौत

कड़ी मशक्कत के बाद विमान को ढूंढ लिया गया जो कि क्रैश हो चुका था. तलाशी अभियान में विमान का मलबा दुर्गम और पहाड़ी इलाके कैटटुम्बो (Catatumbo) में मिला है. वहीँ, इस हादसे में प्लेन में सवार सभी 15 लोगों की मौत हो गयी. जिसमे 13 पैसेंजर, 2 क्रू मेंबर थे. मृतकों में एक सांसद कोलंबिया की चैंबर ऑफ डेप्युटीज के सदस्य डियोजेनेस क्विंटेरो और चुनावी उम्मीदवार कार्लोस साल्सेडो शामिल हैं. दोनों अपनी अपनी राजनीतिक दलों की टीमों के साथ यात्रा कर रहे थे.

मृतकों के शव को मलबे से निकाले जा रहे हैं. कई लोगों के शव मिले नहीं है. जिनके मिले हैं उनकी पहचान की जा रही है. वहीँ, हादसा किस वजह से हुआ अभी इसका पता नहीं चल सका है. फ़िलहाल घटना की जांच की जा रही है.

राष्ट्रपति जताया दुःख

घटना को लेकर वामपंथी राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने X पर लिखा, मुझे इन मौतों के लिए बहुत दुख है. उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं और भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story