Begin typing your search above and press return to search.

Canada News; कनाडा ने अपने 41 राजनयिकों को वापस बुलाया, निज्जर विवाद के बाद भारत ने दिया था देश छोड़ने का आदेश

Canada News: खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के संबंध बिगड़ते ही जा रहे हैं। भारत की सख्ती के बाद अब कनाडा ने अपने 41 राजनयिकों को वापस बुला लिया है।

Canada News; कनाडा ने अपने 41 राजनयिकों को वापस बुलाया, निज्जर विवाद के बाद भारत ने दिया था देश छोड़ने का आदेश
X
By S Mahmood

Canada News: खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के संबंध बिगड़ते ही जा रहे हैं। भारत की सख्ती के बाद अब कनाडा ने अपने 41 राजनयिकों को वापस बुला लिया है। कनाडा की विदेश मंत्री मेलोनी जोली ने यह जानकारी दी। दूसरी ओर, कनाडा ने भारत में रह रहे अपने नागरिकों के लिए भी एडवाइडरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि भारत में कनाडा के नागरिकों को डराया-धमकाया जा सकता है।

दिल्ली में कनाडा के 21 राजनयिक और उनके परिवार काम करते रहेंगे। जोली ने कहा, "भारत ने 20 अक्टूबर तक 21 राजनयिकों को छोड़कर बाकी के लिए राजनयिक छूट खत्म करने का औपचारिक ऐलान कर दिया है। ऐसे में सुरक्षा को देखते हुए उन्हें भारत से वापस बुला लिया है। इससे दोनों देशों में वाणिज्य दूतावासों की सेवाओं पर प्रभाव पड़ेगा। हमें चंडीगढ़, मुंबई और बैंगलोर के वाणिज्य दूतावास में सभी व्यक्तिगत सेवाओं पर रोक लगानी पड़ी है।"

कनाडा विदेश मंत्री मेलिनी जॉली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के तुरंत बाद आज शुक्रवार को सरकार के सेफ्टी एंड सिक्योरिटी सेक्शन ने भारत जाने वाले अपने नागरिकों के लिए नई गाइडलाइन जारी की। एडवाइजरी में बताया है कि भारत ​की मीडिया और सोशल मीडिया में कनाडा के प्रति नकारात्मक संवेदनाएं हैं। भारत में कनाडा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन होने के संकेत हैं। इनमें कनाडा विरोधी प्रदर्शन हो सकते हैं। ऐसे में कनाडा नागरिकों को भारत में शोषण का सामना भी करना पड़ सकता है।

एडवाइजरी में कहा कि ‘दिल्ली और एनसीआर में अजनबियों से अधिक बात ना करें और उनके साथ निजी जानकारी साझा ना करें। भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें। सार्वजनिक परिवहन से बचें। जब बाहर जाएं तो अपने दोस्त या परिजनों को यात्रा के बारे में बताकर जाएं।’ बता दें कि बीते जून में कनाडा के सरे में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी गई थी। कनाडा सरकार ने निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाया था।

कनाडा की विदेश मंत्री मेलिनी जॉली ने एलान किया कि नई दिल्ली के अल्टीमेटम के बाद कनाडा के राजनयिक स्वदेश लौट रहे हैं। बता दें कि भारत ने कनाडा को अल्टीमेटम दिया था कि वह भारत में मौजूद अपने राजनयिकों की संख्या को कम करे और अगर शुक्रवार तक ऐसा नहीं किया गया तो कनाडा के राजनयिकों को दी जा रही कूटनीतिक सुरक्षा को छीन लिया जाएगा। भारत के अल्टीमेटम के बाद अब कनाडा ने अपने कई राजनयिकों को वापस बुला लिया है।

Next Story