Begin typing your search above and press return to search.

Baloch Army Hijacks Pakistan Train: पाकिस्तान में दिनदहाड़े पूरी ट्रेन हाईजैक! बलोच आर्मी ने ली जिम्मेदारी, 120 यात्री बंधक, 6 सैनिकों की मौत

Baloch Army Hijacks Pakistan Train: पाकिस्तान के बलोचिस्तान प्रांत में बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) के आतंकियों ने जफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया है। इस घटना में करीब 120 यात्री बंधक बना लिए गए हैं।

Baloch Army Hijacks Pakistan Train: पाकिस्तान में दिनदहाड़े पूरी ट्रेन हाईजैक! बलोच आर्मी ने ली जिम्मेदारी, 120 यात्री बंधक, 6 सैनिकों की मौत
X
By Ragib Asim

Baloch Army Hijacks Pakistan Train: पाकिस्तान के बलोचिस्तान प्रांत में बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) के आतंकियों ने जफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया है। इस घटना में करीब 120 यात्री बंधक बना लिए गए हैं। ट्रेन को छुड़ाने के लिए पाकिस्तानी सेना ने ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में 6 सैनिकों की मौत हो गई।

क्या है ट्रेन हाईजैक का पूरा मामला

बलोचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने बयान जारी कर कहा कि उनके लड़ाकों ने मशकफ, धादर और बोलन इलाके में ट्रेन की पटरी को बम से उड़ा दिया। इसके बाद ट्रेन रुक गई और आतंकियों ने उस पर कब्जा कर लिया। BLA ने धमकी दी कि अगर पाकिस्तानी सेना ने कोई कार्रवाई की, तो सभी 120 बंधकों को मार दिया जाएगा।

पाकिस्तानी सेना की कार्रवाई

ट्रेन को छुड़ाने के लिए पाकिस्तानी सेना ने ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में 6 सैनिक मारे गए। BLA ने पाकिस्तानी सेना को चेतावनी दी कि अगर उनके खिलाफ कोई सैन्य अभियान चलाया गया, तो इसके गंभीर परिणाम होंगे।

बलोचिस्तान में अलगाववादी हिंसा

बलोचिस्तान प्रांत में लंबे समय से अलगाववादी संगठन पाकिस्तान सरकार के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं। यह इलाका उग्रवादी गतिविधियों का केंद्र बना हुआ है, जहां पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के खिलाफ हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। BLA जैसे संगठन पाकिस्तान सरकार के खिलाफ हिंसक कार्रवाइयों को अंजाम देते रहे हैं।

बंधकों की सुरक्षा को लेकर चिंता

इस घटना के बाद 120 यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की जा रही है। BLA ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर पाकिस्तानी सेना ने कोई कार्रवाई की, तो वे सभी बंधकों को मार देंगे। इस स्थिति में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के लिए चुनौती और बढ़ गई है।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story