School Firing News: छात्र ने स्कूल में की फायरिंग, फिर खुद को मारी गोली...टीचर और स्टूडेंट समेत 11 की मौत
School Firing News: एक स्कूल में जमकर गोलीबारी हुई. इस गोलीबारी में करीब 11 लोगों की मौत हो गई है. जिसमे स्कूल के छात्र, टीचर और दूसरे लोग भी शामिल हैं. गोलीबारी के बाद हमलावर ने खुद को भी मार डाला.

School Firing News: ऑस्ट्रिया(Austria) में एक स्कूल में जमकर गोलीबारी हुई. इस गोलीबारी में करीब 11 लोगों की मौत हो गई है. जिसमे स्कूल के छात्र, टीचर और दूसरे लोग भी शामिल हैं. गोलीबारी के बाद हमलावर ने खुद को भी मार डाला.
जानकारी के मुताबिक़, घटना ऑस्ट्रिया के ग्राज शहर में स्थित ड्रेयर्सचुटजेनगैस हाई स्कूल की है. सुबह करीब 10 बजे की है. सुबह 10 बजे अचनाक स्कूल में किसी ने फायरिंग शुरू कर दी. गोलियां चलने की आवाज आने लगी. जब तक कोई कुछ समझ पाता बहुत देर हो चुकी थी. इस गोलीबारी में 11 लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में स्कूल के छात्र, टीचर और दूसरे लोग भी शामिल है.
जबकि इस गोलीबारी में शूटिंग में कुछ छात्र और शिक्षक बुरी तरह घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची और एक घंटे के अंदर स्कूल को खाली कराया गया. सभी को सुरक्षित बाहर निकाला. वहीँ घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया यही.
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, हमलावर ने भी खुद को मार डाला. हमलावर स्कूल का छात्र बताया जा रहा है. उसने पहले दूसरे पर फायरिंग की उसके बाद खुद को गोली मारकर जान ले ली. उसकी लाश स्कूल के बाथरूम में मिली है.
इस घटना से लोग बुरी तरह सहम गए. स्कूल की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. स्पेशल फोर्स कोबरा को मौके पर तैनात किया गया है. पुलिस का कहना है स्कूल बिल्डिंग की तलाशी ली गई है और पूरे स्कूल की घेराबंदी कर दी गई है. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है ये हमला क्यों किया गया है. आखिर इसकी वजह क्या है. स्कूल में हुई गोलीबारी की घटना के बाद ऑस्ट्रिया के गृह मंत्री गेरहार्ड कार्नर ग्राज शहर के लिए रवाना हो चुके हैं. वहीँ, मेयर एल्के काहर ने इस घटना को भयानक त्रासदी" बताया. उन्होंने कहा आज ग्राज़ में सामूहिक गोलीबारी घटना इतिहास में सबसे भयानक सामूहिक गोलीबारी की घटना है.