Begin typing your search above and press return to search.

Apple iPhone 12 : एप्पल को लगा बड़ा झटका, फ्रांस की सरकार ने iPhone 12 को किया बैन, वजह हैरान करने वाला है

Apple iPhone 12: आईफोन को दुनिया का सबसे महंगा और अच्छा स्मार्टफोन माना जाता है, लेकिन फ्रांस सरकार ने आईफोन 12 में कमीं बताते हुए इसे अपने देश में बैन कर दिया है।

Apple iPhone 12 : एप्पल को लगा बड़ा झटका, फ्रांस की सरकार ने iPhone 12 को किया बैन, वजह हैरान करने वाला है
X
By S Mahmood

Apple iPhone 12: आईफोन को दुनिया का सबसे महंगा और अच्छा स्मार्टफोन माना जाता है, लेकिन फ्रांस सरकार ने आईफोन 12 में कमीं बताते हुए इसे अपने देश में बैन कर दिया है। फ्रांस सरकार ने कहा कि आईफोन 12 में लिमिट से ज्यादा रेडिएशन है, इसी कारण से इसकी सेल पर बैन लगा दी है। इस पर अमेरिकी टेक कंपनी एप्पल ने एक सॉफ्टवेयर अपडेट लाने का वादा किया है। कंपनी का दावा है कि इस सॉफ्टवेयर के आने के बाद एक्‍सेस रेडिएशन की समस्या ठीक हो जाएगी। फ्रांस ने अमेरिका के इस फैसले का स्वागत किया है। वहीं, एप्पल भी ये उम्मीद लगाए बैठा है कि सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद फ्रांस ये बैन हटा लेगा।

फ्रांस की रेडियो फ्रीक्वेंसी को कंट्रोल करने वाली एजेंसी ANFR ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि फ्रांस में एप्पलकी आईफोन 12 को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इसके पीछे का कारण है कि इस फोन का बॉडी लिमिट से ज्यादा इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन निकालती हैं। यह यूजर्स के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं।

ANFR ने कहा एक लैब टेस्टिंग से पता चला है कि आईफोन 12 की बॉडी 5.74 वाट प्रति किलोग्राम इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन को अब्सॉर्ब करती है। फोन हाथ मे हो या पॉकेट में यह आईफोन 5.74 वाट प्रति किलोग्राम इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन को ही जेनरेट करता है। जबकि आंकड़े की बात करें तो, यूरोपीय देशों में यह 4.0 प्रति किलोग्राम के अंदर होनी चाहि

Next Story