Begin typing your search above and press return to search.

Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में फिर आया विनाशकारी भूकंप, काबुल से दिल्ली-NCR तक हिली धरती, पाकिस्तान और कश्मीर में भी आया तेज जलजला

Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में बुधवार को एक बार फिर धरती बुरी तरह कांप उठी। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई, जिसका असर अफगानिस्तान के साथ-साथ पाकिस्तान और भारत तक देखने को मिला।

Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में फिर आया विनाशकारी भूकंप, काबुल से दिल्ली-NCR तक हिली धरती, पाकिस्तान और कश्मीर में भी आया तेज जलजला
X
By Ragib Asim

Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में बुधवार को एक बार फिर धरती बुरी तरह कांप उठी। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई, जिसका असर अफगानिस्तान के साथ-साथ पाकिस्तान और भारत तक देखने को मिला। भारत में दिल्ली-NCR और जम्मू-कश्मीर में झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

अफगानिस्तान में दहशत


अफगानिस्तान सरकार के मुताबिक, भूकंप का केंद्र नांगरहार और उसके आसपास का इलाका था और यह करीब 160 किलोमीटर गहराई में आया। कुछ घंटे पहले ही वहां 4.8 तीव्रता का एक और झटका महसूस किया गया था। लगातार भूकंप आने से लोग डरे हुए हैं और कई इलाकों में कच्चे मकान गिरने की खबरें भी सामने आ रही हैं।

पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर था केंद्र


राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के मुताबिक, शाम को आए भूकंप का केंद्र पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर पर था। पहले 5.8 तीव्रता का झटका महसूस किया गया, और कुछ ही देर बाद 6.2 तीव्रता का बड़ा भूकंप आया। झटके इतने तेज थे कि दिल्ली-NCR और कश्मीर में भी लोग घरों से बाहर निकल आए।

हाल ही में आए भूकंप में अफगानिस्तान में 800 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं। अब नए झटकों ने राहत और बचाव कार्य को और मुश्किल बना दिया है। सबसे ज्यादा असर ग्रामीण और पहाड़ी इलाकों में देखने को मिला, जहां मकान पहले से ही कमजोर थे।

भारत ने भेजी मदद
भारत सरकार ने मंगलवार को अफगानिस्तान को 21 टन राहत सामग्री भेजी थी। इसमें दवाइयां, टेंट, कपड़े और खाने-पीने का सामान शामिल है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत हर मुश्किल घड़ी में अफगानिस्तान के साथ खड़ा है।

लगातार आ रहे झटके
पिछले कुछ सालों में अफगानिस्तान में भूकंप ने हजारों जानें ली हैं। अक्टूबर 2023 में आए भूकंप में 1,500 लोग मारे गए थे, जबकि 2022 में आए भूकंप में 1,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। बार-बार आने वाले झटके इस क्षेत्र को और संवेदनशील बना रहे हैं।


Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story