Begin typing your search above and press return to search.

फेडरेशन के अधिकारियों के साथ बातचीत रही बेनतीजा….28 अक्टूबर को शिक्षकों का होगा जोरदार प्रदर्शन…जानिये वार्ता के दौरान क्या रखी गयी दलीलें

फेडरेशन के अधिकारियों के साथ बातचीत रही बेनतीजा….28 अक्टूबर को शिक्षकों का होगा जोरदार प्रदर्शन…जानिये वार्ता के दौरान क्या रखी गयी दलीलें
X
By NPG News

रायपुर 27 अक्टूबर 2020। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल और लोक शिक्षण संचनालय के अपर संचालक की वार्ता बेनतीजा रही। वार्ता के दौरान फेडरेशन ने अपनी मांगों को प्राथमिकता से रखा अपर संचालक ने मांगो के सम्बंध में जल्द उच्चस्तर पर आगामी दिनों चर्चा करने की बात प्रतिनिधि मंडल से की।
प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने कहा कि हमने अपनी बात अपर संचालक से रखी है जो महज औपचारिक चर्चा तक सीमित है फेडरेशन की कल की रैली यथावत रहेगी
कल राजधानी में समस्त सहायक शिक्षक अपनी हक की आवाज बुलन्द करने अनिवार्य रूप से रैली में शामिल हॉवे।
फेडरेशन प्रमुख मनीष मिश्रा सुखनंदन यादव शिव सारथी अस्वनी कुर्रे बसन्त कौशिक कौशल अवस्थी सहित प्रदेश के पदाधिकारियों ने कहा कि हमारी जायज मांग पर अब तक कोई सार्थक पहल नही हुई है इस लिए फेडरेशन 28 अक्टूबर को अपनी मौन रैली राजधानी में निकालेगा और अपने हक की आवाज को बुलन्द करेगा प्रदेश पदधिकारियो ने कहा कि समस्त जिला अध्यक्ष ब्लाक अध्यक्ष संकुल अध्यक्ष अपने अपने जिले के साथियो के साथ कल राजधानी में पहुँचकर रैली को सफल बनाए ।
पदाधिकारियों ने समस्त सहायक शिक्षको से अपील करते हुए कहा कि वे कोविड 19 के नियमो का पालन करते हुए मास्क फेश मास्क सेनिटाइजर के साथ रैली में शामिल हो साथ ही प्रत्येक सहायक शिक्षक प्रयाप्त दूरी बनाकर सोसल डिस्टेंसिग के नियमो का पालन करते हुए रैली को सफल बनाए।
चर्चा के दौरान प्रमुख रूप से महासमुंद जिला अध्यक्ष ईस्वर चंद्रकार केतन साहू सिराज बक्श सहित अन्य जिलो से पदाधिकारी उपस्थित थे

Next Story