Begin typing your search above and press return to search.

रेलवे स्टेशन और आसपास क्षेत्र में सख्त लाकडाउन के निर्देश…. न्यायधानी बिलासपुर में प्रवासियों के पहुँचने की तैयारी युद्धस्तर पर

रेलवे स्टेशन और आसपास क्षेत्र में सख्त लाकडाउन के निर्देश…. न्यायधानी बिलासपुर में प्रवासियों के पहुँचने की तैयारी युद्धस्तर पर
X
By NPG News

बिलासपुर,10 मई 2020। बाहरी राज्यों से राज्य के प्रवासी श्रमिकों कामगारों और विद्यार्थियों के लौटने की क़वायदों में तेज़ी के बीच बिलासपुर जिला प्रशासन ने इसे लेकर अंतिम तैयारियाँ युद्ध स्तर पर जुटते हुए पूरी कर ली हैं। सावधानी के बतौर रेल्वे स्टेशन और आसपास के इलाक़ों में सख़्त लॉकडॉउन के आदेश जारी किए गए हैं।
जिला प्रशासन ने जारी आदेश में उल्लेखित किया है कि, रेल्वे स्टेशन बुधवारी बाज़ार इलाक़ा,रेल्वे स्टेशन से तितली चौक और रेल्वे स्टेशन से साईं मंदिर मार्ग में स्थित सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान दुकानें और सभी प्रकार की व्यवसायिक गतिविधियों आगामी आदेश तक बंद की जाती हैं।
इस आदेश का अर्थ है कि घोषित इलाक़ों में सख़्ती से लॉकडॉउन जारी रहेगा। यह क़वायद इसलिए की गई है क्योंकि रेल्वे स्टेशन से इन सभी श्रमिकों कामगारों और विद्यार्थियों को उनके ज़िलों ग्रामों में भेजा जाना है।

Next Story