Begin typing your search above and press return to search.

इंस्पेक्टर ने किया रेप…. महिला को प्रेमजाल में फांसकर करता रहा गलत काम, फिर कर ली दूसरे से शादी

इंस्पेक्टर ने किया रेप…. महिला को प्रेमजाल में फांसकर करता रहा गलत काम, फिर कर ली दूसरे से शादी
X
By NPG News

रांची 9 जुलाई 2021. झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में तैनात एक सब इंस्पेक्टर पर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगा है. इल्जाम है कि उस दारोगा ने वर्दी की आड़ में एक शादीशुदा महिला को शांदी का झांसा देकर पहले प्रेमजाल में फंसा लिया और फिर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा और फिर अचानक बिहार जाकर दूसरी लड़की से शादी कर ली. अब पीड़िता ने दारोगा के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

पूर्वी सिंहभूम जिले के बिरसानगर थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर रवि रंजन कुमार पर बहरागोड़ा की एक महिला ने शादी का झांसा देकर यौन शाेषण करने, तस्वीर लेने, अप्राकृतिक यौनाचार और पति से तलाक लेने के बाद शादी करने का प्रलोभन देनेदेने का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता ने साकची महिला थाना में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत पर दारोगा के खिलाफ थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गई है जिसकी जांच महिला पुलिस अधिकारी कर रही है। महिला ने पुलिस को बताया कि उसे जानकारी हुई कि दारोगा रवि रंजन कुमार विगत 29 जून को गांव चले गए। वहां दो जुलाई को शादी भी कर ली। दारोगा पूर्व में बहरागोड़ा थाना में पदस्थापित था।

शादी का दबाव देने पर एक कागज में भी आरोपित ने लिखकर दिया कि वह शादी करेगा। बिरसानगर थाना में जब वह शिकायत करने गई तो उसने शादी से इंकार कर दिया। बाद में लिखकर दिया कि तीन माह में शादी कर लेगा, लेकिन झांसा देकर गांव चला गया। उससे पति से तलाक लेने को अर्जी भी दिलवा दी। आरोपित बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला है।

महिला ने शिकायत में बताया कि वह शादी-शुदा है। उसे एक चार साल का पुत्र है। पति से मनमुटाव के कारण वह पति से अलग रहती है। सितंबर 2020 में बहरागोड़ा थाना में सब इंस्पेक्टर रहे रवि रंजन कुमार से इंटरनेट मीडिया के माध्यम से परिचय हुआ। दोनों एक-दूसरे से चैटिंग करते रहे। उसके बाद हम दोनों में मोबाइल पर बातचीत होने लगी। सितंबर 2020 में ही एक दिन सब इंस्पेक्टर चुपके से उसके आवास पर आ गए। उससे जबरन शारीरिक संबंध बनाया। विरोध पर शादी कर लेने का प्रलोभन दिया।

बीएड में दाखिल कराने का झांसा दिया। सारे खर्च वहन करने का आश्वासन दिया। किसी तरह की परेशानी नहीं होने की बात कही। इसके बाद रवि रंजन का तबादला दो अक्टूबर 2020 को बिरसानगर थाना में हाे गया। इस बीच उसे थाना के आवास में भी रखते थे। पति से तलाक लेने का दबाव बनाने लगे। उसने दबाव में पति से अलग रहने का 12 दिसंबर 2020 कोएक एकरारनामा भी बनाया। तलाक अर्जी भी अदालत में दी।

महिला ने बताया कि रवि रंजन कुमार उसे परसुडीह के गोलपहाड़ी मंदिर ले गए। वहां मांग में सिंदूर डाला। वहां से बिरसानगर थाना में सात-आठ दिन तक रखा। इसके बाद बिरसानगर के एक मधु अपार्टमेंट में डेढ़ माह तक रखा। शादी का झांसा देकर यौन शोषण करते रहे। आप्रकृतिक यौनाचार भी किया। गर्भवती होने पर दवा खिलाकर 15 फरवरी 2021 को गर्भपात करा दिया।

Next Story