Begin typing your search above and press return to search.

बिलासपुर में इंस्पेक्टर की पिटाई, पार्किंग विवाद में दुकानदार ने टीआई को सरे राह पीटा…. इस विवाद पर दुकानदार ने निकाला गुस्सा

बिलासपुर में इंस्पेक्टर की पिटाई, पार्किंग विवाद में दुकानदार ने टीआई को सरे राह पीटा…. इस विवाद पर दुकानदार ने निकाला गुस्सा
X
By NPG News

बिलासपुर 3 जनवरी 2019। पार्किंग विवाद को लेकर एक दुकानदार ने टीआई की जोरदार पिटाई कर दी है। घटना में थाना प्रभारी के आंख के उपर गंभीर चोट आई है। आरोपी दुकानदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम श्रेयश गुप्ता है जिसकी बिलासपुर में एक मेडिकल स्टोर है। मामला गुरूवार की शाम कोतवाली थाना क्षेत्र का है। करीब पांच बजे के आसपास सरकंड़ा थाना प्रभारी जेपी गुप्ता कांस्टेबल बलबीर सिंह के साथ अपने बच्चे की गाडी में सेल बदलाने के लिये भक्त कवर राम मार्केट वाली लाईन मेें पहुंचे थे।

इंस्पेक्टर ने अपनी कार श्रेयश गुप्ता के मेडिकल स्टोर्स के पास खड़ी की। इतने में श्रेयश मेडिकल से बाहर निकलकर इंस्पेक्टर की कार के पास पहुंचा और कार हटाने को कहने को लगा, इस दौरान श्रेयश टीआई जेपी गुप्ता से विवाद करने लगा। विवाद बढ़ता देख साथ आये कांस्टेबल ने दुकानदार को समझाया तो वो उग्र होकर टीआई की आंखो पर जोरदार मुक्का दे मारा। घटना में टीआई की आंख के उपर गंभीर चोट लगने से खुन निकलने लगा। जिसके बाद बीच बचाव कर आरोपी के खिलाफ शिकायत कोतवाली पुलिस को दी गयी। शिकायत पर जब मौके पर कोतवाली पेट्रोलिंग आरोपी को पक़ड़ने पहुंची तो आरोपी उनसे भी विवाद करते हुये बदतमीजी करने लगा। पुलिस पेट्रोलिंग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आरोपी मेडिकल संचालक श्रेयश गुप्ता को गिरफ्तार कर थाने लेकर आयी।

जैसे मेडिकल संचालक के द्वारा मारपीट की खबर वहां के अन्य दुकानदार और परिजनों सहित कांग्रेसी नेता को हुई तो सभी आरोपी को छुडाने के लिये कोतवाली थाने पहुंच गये। आरोपी की खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही हैं।

Next Story