Begin typing your search above and press return to search.

टीचर्स असोसिएशन नगरी की पहल… लॉकडाउन के दौरान निधन हुए शिक्षक के परिवार को दिया 1 लाख…

टीचर्स असोसिएशन नगरी की पहल… लॉकडाउन के दौरान निधन हुए शिक्षक के परिवार को दिया 1 लाख…
X
By NPG News

धमतरी 20 अप्रैल 2020. जिले रतावा संकुल के प्राथमिक शाला बहीगांव में पदस्थ सहायक शिक्षक जितेंद्र कुमार नेताम की 7 अप्रैल को अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी थी. बताया गया कि मृतक शिक्षक को शुगर था. इस बात की जानकारी के बाद विकासखंड के सभी शिक्षकों ने अपने-अपने संकुल अध्यक्ष के माध्यम से शासन के निर्देशों का पालन करते हुए ऑनलाइन संवेदना राशि जमाकर मृतक शिक्षक के परिजनों को दी गई.

बता दे कि टीचर्स असोसिएसन नगरी के द्वारा शुरू किया गया “संवेदना संकल्प अभियान” की चर्चा पूरे राज्य में है और नगरी विकासखंड की इस अनोखी पहल को देखकर राज्य के अन्य विकासखण्ड एवं जिला में भी इस परंपरा की शुरुआत किया जा चुका है.संघठन के माध्यम से अबतक 13 मृतक शिक्षक साथियों के परिवार को 1-1 लाख की संवेदना राशि भेंट की जा चुकी है…

संवेदना संकल्प राशि अभियान को इस लॉकडाउन जैसे विषम परिस्थितियों में भी सफल बनाने में संकुल अध्यक्ष पवन साहू सिहावा,नरेश कौशल रतावा,दिनेश चेलक मल्हारी,यसवंत साहू उमरगांव,ओमप्रकाश देव रिसगांव,मोहित साहू बेलरबाहरा,बसन्त साहू सांकरा,पवन देवांगन फरसियां,दिनेश ताम्रकार भैंसामुड़ा,टिकेश साहू नगरी,गिरधारी साहू देवपुर,टांगापानी मिलाप देवांगन,सेमरा कश्यप जी,बेलरगांव लक्ष्मीनाथ नेताम,देवेंद्र साहू कसपुर,कृष्ण कुमार मंडावी घुटकेल,रेखराम साहू डोंगडुला,पूनम चंद ठाकुर राजपुर,खिलेश्वर साहू करैहा,वासुदेव यादव गट्टासिल्ली,हेमंत ठाकुर दुगली,संतोष कुंजाम केरेगांव,श्रवण देवांगन कुकरेल,आधार सिंह ध्रुव सलोनी,शिवकुमार साहू बाजार कुर्रीडीह,रतिराम मरकाम सियारीनाला,महेश सोरी आमगांव,कलीराम गजेंद्र,रमेश यादव,सेवक साहू,महेश कोषरे,प्रफुल्ल सिंहसार,सिधेश्वर साहू,धनंजय साहू,प्रकाश साहू,कमलेश मल्होत्रा,कृष्णा साहू,दीपचंद साहू,सरजू साहू का रहा।

अध्यक्ष शैलेन्द्र कौशल,सचिव टीकमचंद सिन्हा,कोषाध्यक्ष तोमल साहू,तीरथराज अटल और कैलाश सोन ने संवेदना संकल्प अभियान को सफल बनाने हेतु समस्त शिक्षक साथियों का आभार प्रकट किए है.

Next Story