Begin typing your search above and press return to search.

“जल्लीकट्टू” आस्कर के लिए भारत की तरफ से हुई नॉमिनेट…. इन फिल्मों को पछाड़कर हुई नामांकित… 93वें अवार्ड सेरेमनी में करेगी शिरकत

“जल्लीकट्टू” आस्कर के लिए भारत की तरफ से हुई नॉमिनेट…. इन फिल्मों को पछाड़कर हुई नामांकित… 93वें अवार्ड सेरेमनी में करेगी शिरकत
X
By NPG News

मुंबई 25 नवंबर 2020। 93वें ऑस्कर अवार्ड के लिए भारत की ओर से मलयाली फिल्म ‘जल्लीकट्टू’ को नॉमिनेट किया गया है. भारत की ओर से ऑस्कर में जाने के लिए ‘जल्लीकट्टू’ के अलावा कई और फिल्में भी रेस में थीं.

इनमें हिंदी फिल्में शकुंतला देवी, शिकारा, गुंजन सक्सेना, भोंसले, गुलाबो सिताबो, सीरियस मैन, बुलबुल, कामयाब, द पिंक स्काई भी शामिल थीं. इसके अलावा मराठी फिल्म बिटरस्वीटऔर डिसाइपल भी रेस में थीं.

इससे पहले मदर इंडिया, सलाम बॉम्बे और लगान को विदेशी भाषा फिल्म कैटगरी में नॉनमिनेशन मिला था. यह सभी फिल्म अवार्ड जीतने में नाकाबयाब रहीं.

Next Story